अपडेटेड 11 September 2025 at 12:17 IST

Pune: नेता के जन्मदिन पर निकले जुलूस में पसरा मातम, तेज रफ्तार ट्रक ने भीड़ को कुचला, एक की मौत; 6 घायल

पुणे के जुन्नार कस्बे में एक दर्दनाक हादसे में एक लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय नेता के जन्मदिन के जश्न में निकाले जा रहे जुलूस को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया।

Follow : Google News Icon  
Pune Road Accident
Pune Road Accident | Image: AI (Representative)
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

पुणे जिले में एक स्थानीय नेता के जन्मदिन के जश्न में अचानक मातम पसर गया। जन्मदिन के जश्न में निकाले जा रहे जुलूस में शामिल डीजे म्यूजिक सिस्टम ले जा रहे एक ट्रक के जुलूस में शामिल लोगों को कुचलने से एक युवक की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। यह दर्दनाक घटना जुन्नार कस्बे में हुई। 


पुलिस के अनुसार, 21 वर्षीय मृतक, जिसकी पहचान आदित्य काले के रूप में हुई है, जुलूस के दौरान झांझ बजाने वाले एक समूह का हिस्सा था। बुधवार दोपहर, लांडे का जन्मदिन मनाने के लिए जुन्नार कस्बे में एक जुलूस निकाला जा रहा था। जुलूस के दौरान, डीजे वाहन के चालक ने यह जानते हुए भी कि आगे भीड़ है, लापरवाही से वाहन चलाया और झांझ बजाने वाले समूह के सात लोगों को टक्कर मार दी।"

स्थानीय नेता बेटे संग गिरफ्तार

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष देवराम लांडे, जिनका जन्मदिन मनाया जा रहा था, उनके बेटे, डीजे साउंड सिस्टम ले जा रहे वाहन के मालिक और उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद, देवराम लांडे और उनका बेटा, जिन्होंने जुलूस निकाला था, मौके से फरार हो गए थे ।


जुन्नार पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, गुस्साई भीड़ ने लांडे और अन्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई पुलिस ने बाद में लांडे, उनके बेटे और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया और बुधवार रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: बम धमाके से दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम,एक और संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 11 September 2025 at 12:17 IST