अपडेटेड 13 June 2025 at 16:35 IST
प्रिंस और कृष वो दो भाई जिन्होंने Ahmedabad Plane Crash में बचाई करीब 20 जान, बताया आंखों देखा डरावना मंजर
अहमदाबाद हादसे में मारे गए लोगों के शवों की पहचान DNA सैंपलिंग से की जा रही है। जिस बिल्डिंग पर एयर इंडिया ड्रीमलाइनर क्रैश हुआ वहां करीब 600 छात्र रहते थे। इन छात्रों के लिए दो भाई प्रिंस और कृष फरिश्ता बनकर पहुंचे।
- भारत
- 3 min read
Ahmedabad Plane Crash : एजेंसियां अहमदाबाद प्लेन हादसे की जांच में जुटी है। ATS ने क्रैश हुए विमान का DVR बरामद कर लिया है। मलबे में एअर इंडिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान का Black Box भी बरामद कर लिया गया है। ये हादसा इतना भयंकर था कि मृतकों की पहचान के लिए DNA सैंपलिंग की जा रही है। DNA जांच के बाद ही परिजनों को पार्थिव शरीर दिए जाएंगे। इस हादसे में अबतक 265 लोगों की मौत हो चुकी है और 41 घायल हैं।
अहमदाबाद प्लेन क्रैश की पीएम नरेंद्र मोदी लगातार जानकारी ले रहे हैं। पीएम सिविल अस्पताल में घायलों और उनके परिजनों से मुलाकात की है। इस हादसे के बाद हालात इतने जल्दी बिगड़े कि किसी को भी मदद करने का कोई मौका नहीं मिला। लेकिन दो भाई रेजिडेंट डॉक्टरों के लिए मसीहा बनकर आए। दो भाईयों प्रिंस और कृष ने हॉस्टल में करीब 20 डॉक्टरों की जान बताई।
कैंटीन में देखा डरावना मंजर
रिपब्लिक भारत को हादसे के बारे में बताते हुए प्रिंस ने बताया कि जिस बिल्डिंग पर विमान क्रैश हुआ, उसमें करीब 600 मेडिकल स्टूडेंट्स रहते थे। प्रिंस ने बताया कि ये हादसा उस वक्त हुआ जब हम दोनों भाई बिल्डिंग में पीछे के गेट के एंट्री ले रहे थे। हादसे के बाद हमने अपने दोस्तों को फोन किया और हम दोनों भाई तुरंत मदद के लिए बिल्डिंग में अंदर पहुंच गए। सबसे पहले हम कैंटीन गए जहां मेडिकल स्टूडेंट्स लंच कर रहे थे। प्लेन के आगे का हिस्सा कैंटीन में घुसा था और मलबा बिखरा पड़ा था। छात्रों के ऊपर दीवार पड़ी हुई थी और उसके ऊपर यात्रियों का सामान बिखरा पड़ा था।
प्रिंस ने बताया कि हमने कई स्टूडेंट्स को निकाला, किसी के हाथ में खाना खाते हुए चम्मच थी और किसी का ब्रेन फट चुका था। हमने करीब 20 छात्रों को वहां से निकाला। एक छात्र ने वहां प्रिंस को बताया कि कैंटीन में करीब 70 छात्र खाना खा रहे थे।
Advertisement
कितना शक्तिशाली है बोइंग-787 ड्रीमलाइनर
अहमदाबाद में एअर इंडिया का जो विमान क्रैश हुआ है, वो बोइंग-787 ड्रीमलाइनर था। बोइंग 787 की कीमत तकरीबन ढाई हजार करोड़ रुपये है। ये एक साथ 254 यात्रियों को ले जा सकता है और करीब 14 हजार किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है। दो इंजन वाले इस विमान की स्पीड 950 किलोमीटर प्रति घंटा होती है।
कुल मिलाकर, एयर इंडिया के बोइंग ड्रीम लाइनर को एक बेहद शक्तिशाली यात्री विमान कहा जा सकता है, लेकिन पिछले कुछ सालों में हुए हादसे को लेकर, इस विमान की सुरक्षा पर भी कई गंभीर सवाल खड़े हुए हैं। खासकर, अहमदाबाद में हुए इस विमान हादसे के बाद, अब जांच टीम तय करेगी कि क्या अमेरिकी कंपनी का बनाया बोइंग सीरिज का ये विमान ड्रीमलाइनर है या डेथ लाइनर?
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 13 June 2025 at 16:28 IST