Published 10:07 IST, August 26th 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी जन्माष्टमी की बधाई, कहा- सभी को शुभकामनाएं...
मोदी ने कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आप सभी को जन्माष्टमी की अनंत शुभकामनाएं। जय श्री कृष्ण।’’
Janmashtami 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आप सभी को जन्माष्टमी की अनंत शुभकामनाएं। जय श्री कृष्ण।’’ जन्माष्टमी भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाती है।
पढ़ें पीएम मोदी का ट्वीट…
कृष्ण जी का जन्मोत्सव
बता दें कि इस साल जन्माष्टमी का पावन त्योहार 26 अगस्त को मनाया जा रहा है। ऐसे में इस दिन लोग व्रत रख भगवान कृष्ण को प्रसन्न करते हैं और उनका आर्शीवाद प्राप्त करते हैं। बता दें कि आज के दिन लोग रात 12 बजे जागकर कृष्ण जन्मोत्सव का आनंद लेते हैं और कई घरों में तो पंचामृत से स्नान आदि कराकर उनका पुन: जन्म करवाया जाता है। साथ ही बधाई गीत गाए जाते हैं।
ये भी पढ़ें - Janmashtami Special: कहां हुआ था श्री कृष्ण का मुंडन?
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 10:07 IST, August 26th 2024