अपडेटेड 30 April 2024 at 10:31 IST

प्रधानमंत्री मोदी आज तेलंगाना में रैली को संबोधित करेंगे

Telangana: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी मंगलवार को तेलंगाना में रैली को संबोधित करेंगे।

Follow : Google News Icon  
PM Modi
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी | Image: R Bharat

Telangana: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को तेलंगाना के मेडक जिले के चिल्वर गांव में एक रैली को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

पिछले महीने लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी दूसरी बार राज्य में सभा को संबोधित करेंगे।

तेलंगाना दक्षिणी राज्यों में से एक है जहां भाजपा लोकसभा चुनाव में 370 सीट जीतने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अधिक संख्या में सीटें जीतने की उम्मीद कर रही है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना में भाजपा के लिए 17 सीट में से दो अंक में यानी नौ से अधिक सीट जीतने का लक्ष्य तय किया था।

Advertisement

शाह एक मई को हैदराबाद से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता के लिए प्रचार करेंगे जिन्हें ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के मौजूदा सांसद असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ मैदान में उतारा गया है।

भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में राज्य में चार सीटें जीती थीं। पार्टी ने इन चार में से आदिलाबाद को छोड़कर अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में मौजूदा सांसदों को टिकट दिया है।

Advertisement

भाजपा की तेलंगाना इकाई के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को सिकंदराबाद से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, राष्ट्रीय महासचिव बंदी संजय कुमार करीमनगर से चुनाव लड़ रहे हैं और निज़ामाबाद के सांसद डी अरविंद ने पहले ही अपने क्षेत्र में जोरदार अभियान शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें: गर्मियों में मेकअप करते समय रहें ज्यादा सावधान, एक भी गलती बिगाड़ देगी सूरत; डैमेज हो जाएगी स्किन

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 30 April 2024 at 10:31 IST