अपडेटेड 23 February 2024 at 18:14 IST
PM मोदी पर गूगल AI टूल की प्रतिक्रिया में पक्षपात का आरोप
मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में सवाल पूछने पर एआई टूल जैमिनी की प्रतिक्रिया में पक्षपात देखा जा रहा है।
- भारत
- 2 min read

Google AI tool: इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने गूगल के एआई टूल पर सवाल उठाएं हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में सवाल पूछने पर एआई टूल जैमिनी (AI tool Gemini) की प्रतिक्रिया में पक्षपात देखा जा रहा है।
यानी एआई द्वारा दी जा रही जानकारी कथित प्रधानमंत्री के खिलाफ दी जा रही है। ऐसे में मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इस तरह की प्रतिक्रिया को अपराध संहिता के कई प्रावधानों के साथ आईटी नियमों का सीधा उल्लंघन बताया है।
गूगल के एआई टूल पर PM के खिलाफ पक्षपात का आरोप
मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इस बारे में एक पत्रकार के एकाउंट द्वारा उठाए गए मुद्दे का संज्ञान लिया, जिसमें आरोप लगाया गया है कि गूगल जैमिनी की मोदी संबंधी एक सवाल पर प्रतिक्रिया पूर्वाग्रह से ग्रस्त थी, यानी पक्षपात करने वाली प्रतिक्रिया थी। जबकि यही सवाल जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बारे में किया गया तो उसने स्पष्ट जवाब नहीं दिया।
पोस्ट को गूगल और आईटी मंत्रालय को भेजा गया
मंत्री चंद्रशेखर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है कि ‘‘ये आईटी अधिनियम के मध्यस्थ नियमों (IT Rules) के नियम 3(1)(B) का प्रत्यक्ष उल्लंघन और आपराधिक संहिता के कई प्रावधानों का उल्लंघन हैं।’’ मंत्री ने इस बारे में आगे लिखा कि ‘कार्रवाई के संकेत के साथ पोस्ट को गूगल और इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय को भेज दिया गया है।’
Advertisement
गूगल जैमिनी से PM मोदी के बारे में किया था सवाल
वहीं एक पत्रकार ने स्क्रीनशॉट साझा किया जिसमें गूगल जैमिनी से मोदी के बारे में एक सवाल किया गया था। जवाब में जैमिनी ने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में अशोभनीय टिप्पणियां कीं। वहीं जब लेकिन जब ट्रम्प और जेलेंस्की के बारे में वही सवाल पूछा गया तो जैमिनी ने सीधा जवाब नहीं दिया।
Advertisement
ऐसे में गौर करने योग्य बात यह है कि गूगल के एआई टूल को किसी भी व्यक्ति को लेकर पक्षपात करने का अधिकार है या नहीं। या फिर यह सही में आईटी अधिनियमों का उल्लंघन है। फिलहाल मंत्री चंद्रशेखर द्वारा पोस्ट को गूगल और इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय को भेजा गया है।
यह भी पढ़ें : PM का रोड शो, जय श्री राम और हर हर महादेव से गूंजा बनारस
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 23 February 2024 at 18:14 IST