अपडेटेड 11 April 2024 at 15:08 IST

PM Modi ने महेन्द्रगढ़ सड़क हादसे में बच्चों की मौत पर गहरा शोक जताया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में एक सड़क हादसे में छह विद्यार्थियों की मौत पर गहरा शोक प्रकट किया

Follow : Google News Icon  
PM Modi expressed deep grief
प्रधानमंत्री ने बच्चों की मौत पर गहरा शोक जताया | Image: PTI

Mahendragarh road accident : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में एक सड़क हादसे में छह विद्यार्थियों की मौत पर गहरा शोक प्रकट किया और कहा कि राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन घायलों को हरसंभव सहायता पहुंचा रहा है।

स्कूली बच्चों को लेकर जा रही एक बस के पलट जाने से यह हादसा हुआ। इसमें छह विद्यार्थियों की मौत हो गई और करीब 20 घायल हो गये। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी शोक-संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपने बच्चों को खोया है। इसके साथ ही मैं सभी घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’ स्कूली बच्चों को लेकर जा रही एक बस के पलट जाने से यह हादसा हुआ। 

Advertisement

इसमें छह विद्यार्थियों की मौत हो गई और करीब 20 घायल हो गये। उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों और उनके परिजनों की हरसंभव सहायता में जुटा है।’’ 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 11 April 2024 at 15:08 IST