अपडेटेड 22 September 2023 at 12:43 IST
युद्ध के बीच कनाडा की यात्री पर वोलोदिमीरजेलेंस्की, यूक्रेन के लिए समर्थन मांगेंगे
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की रूस के आक्रमण के खिलाफ पश्चिम के सहयोगी देशों का समर्थन हासिल करने के अपने प्रयासों के तहत कनाडा की संसद को संबोधित करेंगे।
- भारत
- 2 min read

Justin Trudeau and Volodymyr Zelenskiy: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की रूस के आक्रमण के खिलाफ पश्चिम के सहयोगी देशों का समर्थन हासिल करने के अपने प्रयासों के तहत शुक्रवार को कनाडा की संसद को संबोधित करेंगे।
स्टोरी में आगे पढ़ें...
- आक्रमण के बाद राष्ट्रपति जेलेंस्की की यह पहली यात्रा है
- यूक्रेनी समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे राष्ट्रपति जेलेंस्की
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के कार्यालय ने बताया कि जेलेंस्की वाशिंगटन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और सांसदों से मुलाकात के बाद ओटावा पहुंचने वाले हैं।
ट्रूडो के जेलेंस्की का अभिवादन करने और शुक्रवार को संसद को संबोधित करने की भी संभावना है। फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद जेलेंस्की की यह पहली कनाडा यात्रा है। इससे पूर्व युद्ध शुरू होने के बाद उन्होंने कनाडा की संसद को ऑनलाइन संबोधित किया था।
Advertisement
जेलेंस्की और ट्रूडो ओटावा से टोरंटो जाने वाले हैं जहां वे यूक्रेनी समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे। कनाडा में यूक्रेन के करीब 14 लाख लोग निवास करते हैं जो कुल आबादी का करीब चार प्रतिशत है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति संयुक्त राष्ट्र और व्हाइट हाउस के दौरे के बाद कनाडा की यात्रा कर रहे हैं।
Advertisement
कनाडा के संयुक्त राष्ट्र में राजदूत बॉब रे ने कहा कि कनाडा आकर जेलेंस्की को यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि उनका देश यूक्रेन युद्ध में किस तरह से समर्थन कर रहा है।
रे ने कहा, ‘‘हमने उनकी मदद के लिए काफी कुछ किया है और हमें और करने की जरूरत है। हमलोग यूक्रेन के लोगों की मदद के लिए हर संभव समर्थन करेंगे।’’ कनाडा ने यूक्रेन को 8.9 अरब कनाडाई डॉलर की मदद की है। जेलेंस्की ने पहली बार 2019 में कनाडा की आधिकारिक यात्रा की थी।
Published By : Press Trust of India (भाषा)
पब्लिश्ड 22 September 2023 at 12:43 IST