अपडेटेड 21 October 2025 at 15:53 IST

राष्ट्रपति भवन के पास आग लगने से हड़कंप, नर्मदा अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर आग, दमकल विभाग ने 15 मिनट में काबू पाया

राष्ट्रपति भवन परिसर में आग लगने की घटना सामने आई है। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया।

Follow : Google News Icon  
राष्ट्रपति भवन
राष्ट्रपति भवन | Image: rashtrapatibhavan.gov.in

Rashtrapati Bhavan Fire: राष्ट्रपति भवन परिसर में आग लगने की घटना सामने आई है। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया। दरअसल, मंगलवार को दोपहर 1 बजकर 52 मिनट पर दमकल विभाग को आग लगने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद तुरंत मौके पर गाड़ियों को भेजा गया। जिसके बाद दोपहर 2 बजकर 2 मिनट पर आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। फिलहाल आग कैसे लगी है इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। 

दिवाली की रात दिल्ली में 280 आगजनी घटनाएं

दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) को दिवाली की रात 7 बजे से लेकर सुबह तक 280 आग संबंधी कॉल प्राप्त हुईं। इनमें से ज्यादातर घटनाएं छोटी थीं, लेकिन एक बड़ी आग संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में एक ऑटो पार्ट्स टूल गोदाम में लगी। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। वहीं दिवाली पर किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली।

पूरे त्योहार के दौरान विभाग हाई अलर्ट पर रहा और शहर भर में सभी दमकल केंद्रों और त्वरित प्रतिक्रिया टीमों को तैनात किया गया। हमें आधी रात तक आग लगने की 269 कॉल मिलीं। सौभाग्य से, कोई बड़ी घटना नहीं हुई।

घटनाओं से निपटने के लिए पहले से थी तैयारी

ज्यादातर कॉल पटाखों और दीयों से लगी छोटी-मोटी आग से संबंधित थीं। अग्निशमन सेवा ने पहले ही अपने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी थीं और यह सुनिश्चित किया था कि सभी वाहनों और अग्निशमन उपकरणों की जांच की जाए और उन्हें त्वरित प्रतिक्रिया के लिए तैयार रखा जाए। अधिकारी ने कहा कि त्योहार के दौरान जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पहले से ही विस्तृत योजना बनाई गई थी। दिल्ली अग्निशमन सेवा दिवाली के दौरान आग से संबंधित घटनाओं से निपटने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।   

Advertisement

यह भी पढ़ें : 'मेरे डैड का मेरी पत्नी से अफेयर...', नाजायज संबंध के कारण बेटे की हत्या

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 21 October 2025 at 15:47 IST