अपडेटेड 6 September 2022 at 16:13 IST

Praveen Nettaru Murder case: NIA ने दक्षिण कन्नड़ जिले में 32 जगहों पर की छापेमारी

कर्नाटक के भाजयुमो नेता प्रवीण नेत्तारू हत्याकांड मामले में मंगलवार को NIA ने कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में करीब 32 जगहों पर छापेमारी की।

Follow : Google News Icon  
PC: Republic/ANI
PC: Republic/ANI | Image: self

कर्नाटक के भाजयुमो नेता प्रवीण नेत्तारू हत्याकांड (Praveen Nettaru Murder case) मामले में मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने बड़ी कार्रवाई की है। NIA ने कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में करीब 32 जगहों पर छापेमारी की। 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की नापाक हरकत; अरनिया सेक्टर में तोड़ा सीजफायर, BSF ने दिया मुंहतोड़ जवाब

NIA की कई टीमों ने दक्षिण कन्नड़ पुलिस के साथ मिलकर पुत्तुर, सुलिया और कदाबा के करीब 32 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि जांच टीम नेत्तारू की हत्या में शामिल आरोपियों के सहयोगियों के घरों की छानबीन कर रही है। छापेमारी टीम ने PFI और SDPI नेताओं के घरों की भी जांच की है। मिली जानकारी के अनुसार PFI अध्यक्ष जबीर अरियादका, CFI के प्रदेश अध्यक्ष इकबाल बेल्लारे और शाहुल सलमार के यहां छापेमारी की गई है। यह कार्रवाई पुलिस द्वारा अगस्त में अब्दुल कबीर के गिरफ्तार होने के बाद की गई है। अब्दुल कबीर पर नेत्तारू के हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप है।

प्रवीण नेत्तारू हत्याकांड में दक्षिण कन्नड़ पुलिस ने अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 28 जुलाई को सवनूर के 29 वर्षीय जाकिर और बेल्लारे के 27 वर्षीय शफीक को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 2 अगस्त को पुलिस ने 32 वर्षीय सद्दाम और 42 वर्षीय हारिस को गिरफ्तार किया, दोनों पल्लीमाजालु के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि ये चारों नेत्तारू की हत्या की साजिश रचने और हमलावरों के संपर्क में थे।

Advertisement

आगे का कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सुलिया के 22 वर्षीय आबिद और बेल्लारे के 28 वर्षीय नौफल को 7 अगस्त को गिरफ्तार किया। इन दोनों को नेत्तारू हत्याकांड में प्लानिंग एंड रेकी टीम का हिस्सा बताया गया। पुलिस और NIA ने कहा कि भाजयुमो नेता की हत्या के मामले में तीन और मुख्य आरोपियों को हिरासत में लिया जाना है। तीनों अभी फरार चल रहे हैं।

प्रवीण नेत्तारू हत्याकांड

Advertisement

दक्षिण कन्नड़ जिले के भाजयुमो नेता प्रवीण नेत्तारू की 26 जुलाई को हत्या कर दी गई थी। प्रवीण की हत्या उनके ही दुकान के सामने बाइक सवार हमलावरों ने कर दी थी। प्रवीण की हत्या के बाद कई दिनों तक शहर में तनाव उत्पन्न हो गया था।

यह भी पढ़ें: Delhi Excise Policy Case: CBI के बाद ED ने मारी एंट्री, 5 राज्यों के 35 ठिकानों पर छापेमारी जारी

Published By : Digital Desk

पब्लिश्ड 6 September 2022 at 16:11 IST