अपडेटेड 5 September 2025 at 12:27 IST
Tesla Model Y: टेस्ला मॉडल Y खरीदने वाले पहले भारतीय बने परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक, मुंबई में कार की पहली डिलीवरी; जानें कीमत और खासियत
मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित 'टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर' से पहली टेस्ला (मॉडल वाई) कार की डिलीवरी की गई। परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक इसे खरीदने वाले पहले भारतीय बने है।
- भारत
- 3 min read

Tesla (Model Y) first Delivery in India: आर्थिक राजधानी मुंबई में आज, 5 सितंबर को टेस्ला मॉडल Y की पहली डिलीवरी हुई है। बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में स्थित 'टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर' से आज भारत में पहली टेस्ला कार (मॉडल वाई) की डिलीवरी की गई। इस कार को लेने वाले परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक पहले भारतीय बन गए हैं।
मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित 'टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर' से पहली टेस्ला (Model Y) कार की डिलीवरी राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक को की गई। प्रताप सरनाईक को इस इलेक्ट्रिक कार की चाबी शोरूम में सौंपी गई। बता दें कि मुंबई में भारत के पहले 'टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर' का उद्घाटन इसी साल 15 जुलाई को हुआ था। आज यहीं टेस्ला कार की डिलीवरी हुई है।
पहली टेस्ला कार के मालिक बने प्रताप सरनाईक
परिवहन मंत्री और भारत की पहली टेस्ला कार के मालिक प्रताप सरनाईक ने इस खास मौके पर कहा, मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे भारत की पहली टेस्ला कार, मॉडल Y खरीदने का मौका मिला। राज्य के परिवहन मंत्री के रूप में, मैंने इसे खरीदने की कोशिश की और इसमें सफल रहा। महाराष्ट्र सरकार हमेशा पर्यावरण के अनुकूल कारों को सड़कों पर लाने की कोशिश करती है।
इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की कोशिश
बढ़ते प्रदूषण पर बात करते हुए प्रताप सरनाईक ने कहा, मैं पर्यावरण के अनुकूल वाहनों का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए जन जागरूकता लाना चाहता हूं। राज्य सरकार अगले 10 वर्षों में सड़कों पर अधिकतम संख्या में इलेक्ट्रिक वाहन लाने का पूरा प्रयास कर रही है। परिवहन विभाग इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियों को सभी सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास करता है, हमने भी ऐसे वाहनों के मालिकों को सुविधाएं प्रदान की हैं।
Advertisement
टेस्ला का भारत में पहला कदम
उन्होंने कहा, "हमें पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ानी होगी और इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग बढ़ाना होगा ताकि हम स्वच्छ और हरित भविष्य की ओर बढ़ सकें। टेस्ला का भारत में यह पहला कदम इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग के लिए एक नई शुरुआत माना जा रहा है। उम्मीद है कि इससे देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को और बल मिलेगा।
कितनी है Tesla Model Y की कीमत
बता दें कि Tesla Model Y को कंपनी ने भारतीय बाजार में कुल 2 वेरिएंट (स्टैंडर्ड और लांग रेंज) में उतारा है। इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 59.89 लाख रुपये और लांग रेंज वेरिएंट की कीमत 67.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं, दिल्ली में इसके दोनों वेरिएंट की ऑन रोड कीमत क्रमश: 61.07 लाख रुपये और 69.15 लाख रुपये है।
Advertisement
कार की सबसे बड़ी खासियत
Tesla Model Y दो बैटरी पैक ऑप्शंस- 60 kWh और 75 kWh के साथ उपलब्ध है। 60 kWh बैटरी एक बार चार्ज करने पर 500 किमी (WLTP सर्टिफाइड) की रेंज देती है, जबकि लॉन्ग रेंज वेरिएंट 622 किमी तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। यह कार 7 अलग-अलग बॉडी कलर और 2 इंटीरियर थीम्स में उपलब्ध है, जिनके आधार पर कीमत में भी बदलाव होता है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 5 September 2025 at 12:27 IST