अपडेटेड 23 July 2025 at 16:35 IST

Bihar: विधानसभा का घेराव करने पहुंचे प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के समर्थक, पुलिस ने किया लाठीचार्ज; PK बोले- ये जंग की शुरुआत...

प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी बिहार विधानसभा का घेराव करने निकल चुकी है। प्रशांत किशोर का ऐलान है कि, एक लाख आदमी लाकर नीतीश कुमार को घर में घेरने की तैयारी की गई है। जानिए क्या हैं जन सुराज पार्टी की मांगें।

Follow : Google News Icon  
Prashant Kishore Jan Suraaj Party Protest
प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी का प्रोटेस्ट | Image: @PK_for_CM

Prashant Kishore Protest: बिहार की राजनीति में बड़े हंगामे देखने को मिल रहे हैं। जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने मोर्चा खोल दिया है और भारी भीड़ के साथ विधानसभा का घेराव करने पहुंचे। प्रशांत किशोर ने ऐलान किया है कि वह एक लाख आदमी लाकर नीतीश कुमार को उनके घर में घेरेंगे। यह जंग की शुरुआत है और इतना जीना हराम कर देंगे कि लोगों को याद रहेगा। बता दें पार्टी तीन मुद्दों को लेकर घेराव कर रही है। वहीं भारी हंगामे को देखते हुए बिहार पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी है। ताकि भीड़ को तितर-बितर किया जा सके।

क्या है मांगें? 

जन सुराज पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, तीन महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव किया जाएगा। 

  • पहला गरीब परिवारों को रोजगार के लिए 2 लाख रुपए नहीं मिलना- सरकार ने वादा किया था लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ। 
  • दूसरा दलित भूमिहीन परिवारों को तीन डिसमिल जमीन नहीं मिलना: यह वादा भी अधूरा है।
  • तीसरा कि भूमि सर्वेक्षण में व्याप्त भ्रष्टाचार: इससे आम लोगों को परेशानी हो रही है।

प्रशांत की दहाड़, ‘इतनी धूप में बिहार के 50 लाख मजदूर…’

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा की ओर मार्च का नेतृत्व करते हुए यह भी कहा कि, 'इतनी धूप में बिहार के 50 लाख से ज्यादा बच्चे मजदूरी कर रहे हैं और सरकार इस पर ध्यान तक नहीं दे रही है। अगर हमें सरकार को जगाना है, तो हमें सड़कों पर उतरना ही होगा।' 

प्रशांत किशोर ने बताया जंग की शुरुआत 

जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ता पटना एयरपोर्ट के रास्ते विधानसभा तक पहुंचकर घेराव की तैयारी में हैं। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रशांत किशोर का कहना है कि यह जंग की शुरुआत है और वह इतना जीना हराम कर देंगे कि लोगों को याद रहेगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या होता है और कैसे बिहार की राजनीति में यह मुद्दा उठता है। फिलहाल, यह तय है कि प्रशांत किशोर और उनकी पार्टी ने नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और आने वाले दिनों में और भी बड़े प्रदर्शन हो सकते हैं। 

Advertisement

यह भी पढ़ें : अपनी ही मिसाइल से राख हो सकता था Pakistan का पूरा इलाका, जानें कैसे

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 23 July 2025 at 16:28 IST