अपडेटेड 24 November 2023 at 19:27 IST

वाराणसी में बिक्री के लिए मिलेंगे संत मीराबाई पर डाक टिकट, पीएम मोदी ने किया था जारी

संत मीराबाई पर जारी डाक टिकट वाराणसी में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया हैI

Follow : Google News Icon  
Postal stamp on Saint Mirabai 

(Image:X- @myogiadityanath)
Postal stamp on Saint Mirabai (Image:X- @myogiadityanath) | Image: self

राघवेंद्र पांडे

Postal stamp issued on Saint Mirabai: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने संत मीराबाई की 525वीं जयंती पर 23 नवंबर को मथुरा में आयोजित 'मीराबाई जन्मोत्सव' कार्यक्रम (Mirabai Birth Anniversary program) में डाक टिकट भी जारी किया I संत मीराबाई पर जारी यह डाक टिकट वाराणसी में भी बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया हैI

स्टोरी की 3 बड़ी बातें…

  • वाराणसी बिक्री के लिए उपलब्ध मीराबाई के नाम का डाक टिकट
  • मीराबाई की 525वीं जयंती पर पीएम मोदी ने जारी किया था डाक टिकट
  • आजादी के बाद 1952 में डाक टिकट पर जगह पाने वालीं पहली महिला थीं मीराबाई

वाराणसी के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि 'संत मीराबाई की 525वीं जयंती’ पर जारी किये गए 5 रुपए मूल्य वर्ग वाला यह डाक टिकट वाराणसी प्रधान डाकघर के फिलैटली ब्यूरो में बिक्री के लिए उपलब्ध हैI 

आजादी के बाद 1952 में डाक टिकट पर जगह पाने वालीं पहली महिला थीं मीराबाई

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि यह एक खूबसूरत संयोग है कि स्वतंत्रता बाद डाक टिकट पर जगह पाने वाली पहली भारतीय महिला मीराबाई थीं, जिन पर 1 अक्टूबर, 1952 को 2 आने मूल्य का डाक टिकट जारी किया गया था। अब उनकी 525वीं जयंती पर पुन: डाक विभाग की ओर से 23 नवंबर, 2023 को 5 रुपए मूल्य वर्ग वाला डाक टिकट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी किया है।

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में की पूजा अर्चना, मीराबाई के सम्मान में डाक टिकट किया जारी

Advertisement

पीएम मोदी ने जारी किया डाक टिकट

भक्त सिरोमणि मीराबाई के 525वें जन्मोत्सव कार्यक्रम के मौके पर मीराबाई के सम्मान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 नवंबर 2023 को डाक टिकट जारी किया।

इसे भी पढ़ें: सिर पर पगड़ी, गले में कृष्‍ण के नाम का गमछा...कान्‍हा की नगरी में ऐसे दिखे भक्‍त पीएम मोदी; देखें तस्‍वीरें

Advertisement

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 24 November 2023 at 19:26 IST