अपडेटेड 5 October 2021 at 22:38 IST
चुनाव बाद हिंसा: सीबीआई ने हत्या मामले में बीरभूम जिले में टीएमसी नेता को गिरफ्तार किया
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के इलामबाजार ब्लॉक अध्यक्ष सजलुल रहमान ने पुष्टि की है कि बास्के राज्य की सत्ताधारी पार्टी के सदस्य हैं और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
- भारत
- 2 min read

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव बाद हिंसा के मामलों की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भाजपा कार्यकर्ता गौरव सरकार की हत्या के मामले में बीरभूम जिले के तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता रवि बास्के को गिरफ्तार किया है। सीबीआई के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के इलामबाजार ब्लॉक अध्यक्ष सजलुल रहमान ने पुष्टि की है कि बास्के राज्य की सत्ताधारी पार्टी के सदस्य हैं और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। बास्के के वकील सिद्धार्थ चटर्जी के मुताबिक टीएमसी नेता को मंगलवार को बोलपुर की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया। बास्के को सोमवार की रात इलामबाजार इलाके से पकड़ा गया।
इससे पहले सितंबर में टीएमसी नेता दिलीप मिर्धा को मामले में उनकी कथित संलिप्तता के लिए हुगली से गिरफ्तार किया गया था। विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद दो मई को गौरव सरकार की हत्या कर दी गई थी।
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने चुनाव के बाद बलात्कार और हत्या समेत हिंसा के ‘‘जघन्य’’ मामलों की जांच अगस्त में सीबीआई को सौंपी थी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया है कि उसके कई कार्यकर्ताओं पर राज्य में चुनाव के बाद सत्तारूढ़ दल टीएमसी के सदस्यों ने हमला किया और उनकी हत्या कर दी।
Advertisement
Published By : Press Trust of India (भाषा)
पब्लिश्ड 5 October 2021 at 22:17 IST