अपडेटेड 30 May 2025 at 12:09 IST

पांच साल में 5 लाख का मुनाफा, साथ में टैक्स भी बचत; पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से होगा बड़ा फायदा

पोस्ट ऑफिस की NSC एक फिक्स्ड इनकम स्कीम है जो निवेशकों को सुरक्षित रिटर्न की गारंटी देती है। इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि 5 साल के निवेश में ही बड़ा फायदा मिल जाता है।

Follow : Google News Icon  
 Post Office Saving Scheme
Post Office New Saving Scheme | Image: ANI

आज के समय में देश में हर व्यक्ति चाहता है कि उसकी कमाई का एक हिस्सा सुरक्षित निवेश में लगे और उस पर अच्छा रिटर्न भी मिले। मगर जानकारी के अभाव में लोग अपनी बजत को सही जगह निवेश नहीं कर पाते हैं। शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव को देखकर लोग डर जाते हैं और लोगों के मन में यह भी सवाल उठने लगता है कि कहीं उनका पैसा डूब ना जाए। ऐसे में अगर आप भी अपनी कमाई का कुछ हिस्सा इनवेस्ट करने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको सरकार की एक सुरक्षित स्कीम के बारे में जानकारी दे रहे हैं।


पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स  (Post Office Saving Schemes) लोगों के बीच एक भरोसेमंद विकल्प के तौर पर तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं। सरकार द्वारा संचालित इन योजनाओं में हर आयुवर्ग के लिए कई विकल्प मौजूद हैं। इन्हीं में से एक खास योजना है नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)। इस स्कीम में निवेश करके आह महज 5 साल में आप 5 लाख तक रुपये का फायदा ले सकते हैं।


आइए विस्तार से जानते हैं नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट के बारे में

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट यानी कि NSC एक फिक्स्ड इनकम स्कीम है जो निवेशकों को सुरक्षित रिटर्न की गारंटी देती है। इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें सिर्फ 5 साल के निवेश में व्यक्ति लाखों रुपये का लाभ कमा सकता है। मौजूदा ब्याज दरों के अनुसार, अगर कोई निवेशक योजना की पूरी अवधि तक निवेश बनाए रखता है, तो उसे करीब 5 लाख रुपये तक का फायदा हो सकता है।


टैक्स में भी मिलती है छूट 

सरकार द्वारा संचालित होने के कारण NSC पूरी तरह सुरक्षित निवेश विकल्प माना जाता है। यह स्कीम खास तौर पर उन लोगों के लिए बेस्टऑप्शन साबित हो सकता है जो जोखिम से बचना चाहते हैं। साथ ही एक निश्चित रिटर्न की भी उम्मीद रखते हैं। इसक स्कीम का सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि NSC में निवेश करने पर आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत टैक्स में भी छूट मिलती है।

Advertisement


न्यूनतम 1,000 रुपये निवेश के साथ शुरुआत

पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम या राष्ट्रीय बचत योजना अपने रिटर्न और बेनेफिट्स की वजह से सबसे ज्यादा चर्चा में है। सरकार समर्थित इस स्मॉल सेविंग स्कीम में अब 7.7 फीसदी सालाना ब्याज दर ऑफर की जा रही है, जो कि कंपाउंडिंग आधार पर दी जाती है। मौजूदा आर्थिक माहौल में यह रिटर्न निवेशकों को आकर्षित कर रहा है। देश के किसी भी डाकघर में न्यूनतम 1,000 रुपये निवेश के साथ NSC Account खोला जा सकता है।

निवेश की अवधि 5 साल

निवेश की अवधि 5 साल की होती है और इस दौरान अर्जित ब्याज राशि की भुगतान केवल मैच्योरिटी पर ही होती है। हर तीन महीने में NSC समेत पोस्ट ऑफिस की स्माल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में संशोधन किया जाता है। खास बात ये है कि इन योजनाओं में निवेश पर सुरक्षा की गारंटी खुद सरकार देती है। ताजा संशोधन के बाद NSC पर मिलने वाली ब्याज दर को बरकरार रखा गया है, जो इसे फिक्स्ड इनकम विकल्पों में एक भरोसेमंद स्कीम बनाता है।

Advertisement


विशेषज्ञों के अनुसार, इस योजना में सबसे बड़ा आकर्षण है सरकार द्वारा दी जाने वाली सुरक्षा की गारंटी, जो खासकर मध्यमवर्गीय और सेवानिवृत्त लोगों के लिए इसे एक सुरक्षित निवेश विकल्प बनाती है। ऐसे में पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम स्थिर और सुरक्षित निवेश के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभर रही है।

यह भी पढ़ें: बुजुर्गों को 5 लाख का मुफ्त इलाज, आयुष्मान ऐप से बनवाएं वय वंदना कार्ड

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 30 May 2025 at 11:59 IST