sb.scorecardresearch

Published 07:56 IST, November 28th 2024

जिरीबाम हत्याकांड के तीन और पीड़ितों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोलियों के घाव और गंभीर चोटें

मणिपुर के जिरीबाम हत्याकांड के शेष तीन पीड़ितों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोटों और कई गोलियों के घाव के निशान का पता चला है।

Follow: Google News Icon
  • share
Dead body recovered
Representational | Image: PTI

मणिपुर के जिरीबाम हत्याकांड के शेष तीन पीड़ितों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोटों और कई गोलियों के घाव के निशान का पता चला है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। जिरीबाम हत्याकांड में दो महिलाओं और एक बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पहले ही जारी की जा चुकी है।

गौरतलब है कि 17 नवंबर को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ के बाद संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने मणिपुर के जिरीबाम जिले के बोरोबेकरा इलाके से तीन महिलाओं और तीन बच्चों का अपहरण कर लिया था। इसके कुछ दिनों के बाद उनके शव जिरीबाम जिले में जिरी नदी और असम के कछार में निकटवर्ती बराक नदी में पाए गए थे।

Updated 07:56 IST, November 28th 2024