अपडेटेड 12 August 2024 at 21:30 IST

BREAKING: कोलकाता डॉक्टर हत्याकांड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि, गला दबाकर की गई हत्या

कोलकता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में डॉक्टर की रेप के बाद हत्या मामले में पुलिस ने परिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंप दी है।

Follow : Google News Icon  
Post mortem report of Kolkata doctor murder case
कोलकाता डॉक्टर हत्याकांड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि | Image: X

Kolkata Doctor Murder case : कोलकता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में डॉक्टर की रेप के बाद हत्या मामले में पुलिस ने परिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट में मृतक डॉक्टर के साथ हत्या से पहले रेप की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट में ये भी लिखा गया है कि डॉक्टर की हत्या गला दबाकर की गई है। मौत सुबह 3 से 5 बजे के बीच हुई। 

कोलकाता के अस्पताल में डॉक्टर की रेप के बाद हत्या मामले में भारतीय जनता पार्टी ममता सरकार पर लगातार हमलावर है। बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा कि हम चाहते हैं कि न्याय हो, बंगाल के लोग न्याय मिलने तक आवाज उठाएंगे। किसी को छुपाने के लिए बहुत बड़ी साजिश चल रही है। कभी कहते हैं कि फांसी होनी चाहिए कोई बोल रहा है कि एनकाउंटर होना चाहिए। लेकिन किसी एक को बलि का बकरा बना कर तुम बच नहीं सकते हो।

CBI करे मामले की जांच- लॉकेट चटर्जी

लॉकेट चटर्जी ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से अनुरोध करूंगी कि इस मामले को आप सीबीआई के हाथ में दे दो, कोलकात पुलिस और सीआईडी कुछ नहीं कर पाएगी। जो लोग खुद ही आत्महत्या बता रहे हैं वो लोग क्या ही कर पाएंगे। पुलिस को एक हेडफोन खोजने में 24 घंटे लग गए वो क्या ही जांच करेगी।

Advertisement

आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने दिया इस्तीफा

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रिंसिपल संदीप घोष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने पर संदीप घोष ने कहा कि सोशल मीडिया पर मेरी बदनामी हो रही है। मृतक डॉक्टर मेरी बेटी जैसी थी। एक अभिभावक के तौर पर मैं इस्तीफा दे रहा हूं। मुझे पसंद नहीं कि भविष्य में किसी के साथ ऐसा हो।

Advertisement

डॉक्‍टर रेप केस के विरोध में हड़ताल पर डॉक्टर्स

बता दें कि दिल्ली में 10 सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर्स ने कोलकता में लेडी डॉक्टर के दुष्कर्म और हत्या मामले को लेकर सोमवार (12 अगस्त) को अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी। रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA) ने एक बयान में बताया कि मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, वीएमएमसी और सफदरजंग हॉस्पिटल, दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल, जीटीबी, इहबास, डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर मेडिकल कॉलेज और राष्ट्रीय क्षय एवं श्वसन रोग संस्थान के डॉक्टर्स सुबह नौ बजे शुरू हुई इस हड़ताल में शामिल हैं।

RDA के अनुसार, अनिश्चतकालीन हड़ताल के दौरान  ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर और वार्ड ड्यूटी बंद रहेगी। आपातकालीन सेवाएं सामान्य दिनों की तरह ही जारी रहेंगी, जिससे कि आपात चिकित्सा वाले रोगियों को परेशानी न हो। 

इसे भी पढ़ें: Kolkata Rape: 'किसी को छुपाने की साजिश है, कोई बोल रहा है एनकाउंटर...', लॉकेट चटर्जी का इशारा किधर?

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 12 August 2024 at 21:08 IST