sb.scorecardresearch

Published 19:34 IST, September 19th 2024

वाईएसआरसीपी ने ‘तिरुपति के लड्डू में पशु चर्बी’ वाले बयान के लिए नायडू की आलोचना की

शर्मिला ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “तत्काल एक उच्च स्तरीय समिति गठित करें या सीबीआई से जांच कराएं कि क्या घी की जगह पशु चर्बी का इस्तेमाल किया गया था।”

Follow: Google News Icon
  • share
Andhra Pradesh Congress President YS Sharmila Reddy has been detained by the police
Andhra Pradesh Congress President YS Sharmila | Image: PTI

युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) ने बृहस्पतिवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू पर यह दावा करने के लिए निशाना साधा कि पिछली सरकार के दौरान तिरुपति के प्रसाद के लड्डू बनाने में पशु चर्बी का इस्तेमाल किया गया था और कहा कि इससे देवता का अपमान हुआ है और भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

वाईएसआरसीपी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी की बहन और राज्य कांग्रेस प्रमुख वाई.एस. शर्मिला ने नायडू के दावे की पुष्टि के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच की मांग की। उन्होंने तिरुपति लड्डू की तैयारी को लेकर ‘घृणित राजनीति’ करने के लिए मुख्यमंत्री और वाईएसआरसीपी पर हमला बोला।

नायडू ने लड्डू के निर्माण में पशु चर्बी का इस्तेमाल का किया था दावा

नायडू ने यहां बुधवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) विधायक दल की एक बैठक को संबोधित करते हुए दावा किया था कि पिछली वाईएसआरसीपी सरकार ने श्री वेंकटेश्वर मंदिर को भी नहीं बख्शा और लड्डू के निर्माण में भी घटिया सामग्री और पशु चर्बी का इस्तेमाल किया।

शर्मिला ने कहा कि नायडू के आरोपों से करोड़ों हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं जो भगवान वेंकटेश्वर को पूज्य देवता मानते हैं।

शर्मिला ने नायडू के आरोपों पर सीबीआई जांच की मांग की

शर्मिला ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “तत्काल एक उच्च स्तरीय समिति गठित करें या सीबीआई से जांच कराएं कि क्या घी की जगह पशु चर्बी का इस्तेमाल किया गया था।”

वाईएसआरसीपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य वाई.वी. सुब्बा रेड्डी ने कहा कि नायडू के आरोपों से देवता की पवित्र प्रकृति को नुकसान पहुंचा है और भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

सुब्बा रेड्डी ने कहा, “यह कहना भी अकल्पनीय है कि भगवान को अर्पित किए जाने वाले प्रसाद और भक्तों को दिए जाने वाले लड्डुओं में पशु चर्बी का इस्तेमाल किया गया था। पशु चर्बी के इस्तेमाल का आरोप लगाना एक घिनौना प्रयास है।”

उन्होंने कहा, “मैं वेंकटेश्वर स्वामी में आस्था रखता हूं और आप (नायडू) भी उनके भक्त होने का दावा करते हैं, इसलिए आइए देवता के सामने शपथ लें। मैं देवता के सामने शपथ लेने के लिए तैयार हूं। मैं अपने परिवार के साथ आकर शपथ लूंगा।”

केवल राजनीतिक फायदा उठाने आरोप लगा रहे नायडू-  बी. करुणाकर रेड्डी

इससे पहले, वाईएसआरसीपी के वरिष्ठ नेता बी. करुणाकर रेड्डी ने बृहस्पतिवार को कहा कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने केवल राजनीतिक फायदा उठाने के लिए तिरुपति मंदिर के लड्डुओं को बनाने में घटिया सामग्री और पशु चर्बी के इस्तेमाल का आरोप लगाया है।

तिरुपति में विश्व प्रसिद्ध श्री वेंकटेश्वर मंदिर के आधिकारिक संरक्षक, तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के दो बार अध्यक्ष रह चुके बी. करुणाकर रेड्डी ने आरोप लगाया कि नायडू ने विपक्षी पार्टी और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी को निशाना बनाने के उद्देश्य से ऐसा कहा है।

रेड्डी ने स्थानीय मीडिया से कहा, “वाईएसआरसीपी, वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी और पिछली सरकार पर हमला करने के लिए उन्होंने (नायडू) यह घिनौना आरोप लगाया कि स्वामी (देवता) के लड्डू बनाने में जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल किया गया था। यह निंदनीय है।”

टीटीडी के पूर्व अध्यक्ष ने इन आरोपों को ‘अनुचित, भयावह और अपवित्र’ करार दिया।

वाईएसआरसीपी नेता ने दावा किया कि नायडू के आरोप राजनीतिक लाभ लेने के उद्देश्य से लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि देवता ‘नायडू और उनके परिवार के खिलाफ कार्रवाई करेंगे’।

इसे भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आरक्षण को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा, कहा- BJP आंबेडकर को पूजती है

Updated 19:34 IST, September 19th 2024