Advertisement

अपडेटेड 17 May 2025 at 18:06 IST

'आपका DNA सोनागाछी और GB रोड...', डिप्टी CM ब्रजेश पाठक पर सपा के ट्वीट से उत्तर प्रदेश में बवाल, BJP ने किया पलटवार

Brajesh Pathak: राजनीति में भाषा की मर्यादा सबसे जरूरी होती है लेकिन मौजूदा दौर की सियासत में ना तो विचारधारा का ही कोई महत्व बचा है और ना ही भाषा की मर्यादा का। समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल की ओर से उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को लेकर बहुत ही अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया है।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
Advertisement

Brajesh Pathak: राजनीति में भाषा की मर्यादा सबसे जरूरी होती है लेकिन मौजूदा दौर की सियासत में ना तो विचारधारा का ही कोई महत्व बचा है और ना ही भाषा की मर्यादा का। समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल की ओर से उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को लेकर बहुत ही अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया है।

समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल के ट्विटर हैंडल से उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को लेकर बहुत ही घटिया भाषा का इस्तेमाल किया गया है। जिसको लेकर ब्रजेश पाठक ने सपा मुखिया अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव से जवाब मांगा है।

अखिलेश जी, ये आपकी पार्टी की भाषा है- ब्रजेश पाठक

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, "अखिलेश जी, ये आपकी पार्टी की भाषा है?  ये आपकी पार्टी का आफिशियल हैंडल है!! किसी के दिवंगत माता-पिता के लिए शब्दों का ये चयन है? लोकतंत्र में सहमति-असहमति-आरोप-प्रत्यारोप सब चलते आए हैं और चलते रहेंगे पर आप अपनी पार्टी को इस स्तर पर ले आएंगे? क्या आदरणीया डिंपल जी इस स्त्री विरोधी और पतित मानसिकता को स्वीकार करेंगी? सोचिएगा!!!"

BJP ने किया पलटवार

बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के खिलाफ समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल की ओर की गई अशोभनीय टिप्पणी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, 'यह सपा अधिकृत हैंडल है, जिस पर लगभग दर्जन भर FIR दर्ज हैं, इसकी भाषा इतने निम्न स्तर की है, विशुद्ध गाली गलौज की है, जो समाजवादी पार्टी के संस्कारों को दिखाती है। किसी भी नेता की आलोचना करिए, उसके कामकाज की समीक्षा करिए, आरोप प्रत्यारोप करिए, लेकिन मां-बाप को गाली देना, पत्नी-बच्चों को गाली देना सपा के आधिकारिक मीडिया सेल के हैंडल की प्रवृत्ति बन गई है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव इस तरह की भाषा को उचित ठहराते हैं, धिक्कार है।"

इसे भी पढ़ें: कौन है हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा? पाक के लिए जासूसी के आरोप...

पब्लिश्ड 17 May 2025 at 18:02 IST