sb.scorecardresearch

Published 23:00 IST, August 30th 2024

सरकार के गलत कदमों ने युवाओं का भविष्य बर्बाद किया- कांग्रेस

कांग्रेस ने छात्र आत्महत्या की घटनाओं में वृद्धि से जुड़ी एक रिपोर्ट को लेकर शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

Follow: Google News Icon
  • share
KC Venugopal
केसी वेणुगोपाल | Image: PTI

कांग्रेस ने छात्र आत्महत्या की घटनाओं में वृद्धि से जुड़ी एक रिपोर्ट को लेकर शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि मोदी सरकार के गलत कदमों और ‘मित्रों’ को प्राथमिकता देने से युवाओं का भविष्य बर्बाद हो गया है।

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों के आधार पर जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में छात्र आत्महत्या की घटनाएं चिंताजनक वार्षिक दर से बढ़ी हैं, जो जनसंख्या वृद्धि दर और समग्र आत्महत्या प्रवृत्तियों से भी अधिक है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि जहां आत्महत्या की घटनाओं की संख्या में प्रतिवर्ष दो प्रतिशत की वृद्धि हुई है, वहीं छात्र आत्महत्या के मामलों में चार प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है, जबकि छात्र आत्महत्या के मामलों की “कम रिपोर्टिंग” होने की संभावना है।

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भाजपा शासन में छात्र आत्महत्याओं के मामलों में चिंताजनक वृद्धि भयावह और अक्रोशित करने वाली है। भारत लंबे समय से अपने जनसांख्यिकीय लाभांश का अधिकतम लाभ उठाने के लिए उत्सुक है, जहां एक युवा, प्रतिभाशाली और कड़ी मेहनत करने वाली आबादी की सामूहिक ऊर्जा भारत को एक विकसित अर्थव्यवस्था के स्तर तक पहुंचाएगी।’’

उन्होंने दावा किया कि सरकार के गलत कदमों, रणनीतिक दृष्टि की कमी और "मित्रों" के लिए प्राथमिकता ने युवा पीढ़ी के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने के सुनहरे अवसर को नष्ट कर दिया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार विनाशकारी शिक्षा नीति के तहत आलोचनात्मक सोच को मार रही है और भारत की संपूर्ण शिक्षा प्रणाली को आरएसएस के विचारकों को सौंप रही है, जिसका मतलब है कि छात्र उच्च गुणवत्ता वाली नौकरियां हासिल करने के लिए आवश्यक कौशल विकसित करने में असमर्थ हैं।

वेणुगोपाल ने कहा कि मौजूदा गंभीर स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार की ओर से अपनी नीतियों पर पुनर्विचार की आवश्यकता है।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 23:00 IST, August 30th 2024