अपडेटेड 3 July 2023 at 10:49 IST

कौन हैं Rohit Pawar? अजित की बगावत के बाद चर्चा में आए, बताए जा रहे हैं NCP का भविष्‍य

महाराष्ट्र में सियासी उलटफेर के बाद NCP के दोनों गुटों की अहम बैठक बुलाई गई है। इस बीच, रोहित पवार का नाम चर्चा में आ रहा है जो NCP का भविष्‍य बताए जा रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Rohit Pawar meets Sharad Pawar

image- facebook
Rohit Pawar meets Sharad Pawar image- facebook | Image: self

Rohit Pawar meets Sharad Pawar: महाराष्ट्र (Maharashtra Crisis) की सियासत में एक बार फिर तूफान आ गया है। NCP नेता अजित पवार (Ajit Pawar) 30 से ज्यादा विधायकों के साथ एनडीए के साथ चले गए। उन्होंने सोमवार को डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। इस सियासी उलटफेर के बाद NCP के दोनों गुटों की अहम बैठक बुलाई गई है। इससे पहले रोहित पवार (Rohit Pawar) ने शरद पवार (Sharad Pawar) से मुलाकात की।

ये तीन बातें जान लीजिए- 

  • NCP के दोनों गुटों की अहम बैठक आज
  • रोहित पवार हो सकते हैं नए NCP प्रमुख
  • शरद पवार के पोते हैं रोहित पवार

शरद पवार से मिले रोहित पवार

अजित पवार के जाने के बाद पार्टी के भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे। शरद पवार ने सियासी संकट के बाद अहम बैठक बुलाई है। सोमवार को विधायक रोहित पवार ने पूर्व प्रमुख से मुलाकात की। कयासों का दौर जारी है कि अब NCP की कमान रोहित पवार को मिल सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं कौन हैं रोहित पवार-

Advertisement
रोहित पवार हो सकते हैं नए NCP प्रमुख

कौन हैं रोहित पवार?

रोहित पवार रिश्ते में शरद पवार के बड़े भाई के पोते लगते हैं। वह अक्टूबर 2019 से कर्जत-जामखेड निर्वाचन क्षेत्र से NCP के विधायक हैं। उन्होंने 2017 में पुणे के बारामती तालुका में शिरसुफल-गुनावाड़ी क्षेत्र से जिला परिषद का चुनाव लड़ा था जिसे वह जीत गए। राजनीति के अलावा, रोहित पवार बिजनेसमैन भी हैं। उन्होंने सितंबर 2018 से 2019 तक इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में काम किया है। साथ ही वह बारामती एग्रो लिमिटेड के CEO भी हैं। आपको बता दें कि रोहित पवार महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अध्यक्ष भी हैं। 

Advertisement

महाराष्ट्र सियासी संकट पर बोले रोहित पवार

इस बीच, NCP विधायक रोहित पवार ने महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट पर कमेंट करने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह अजित पवार के फैसले पर कुछ नहीं कहना चाहते। वोटर्स महाराष्ट्र में हो रही घटनाओं से ‘परेशान’ हैं। रोहित ने कहा- “जो कुछ हुआ उसके बाद भी अजीत काका के प्रति मेरा सम्मान उतना ही रहेगा। मेरी निजी जिंदगी में उन्होंने मेरी बहुत मदद की है लेकिन राजनीति में, एक पार्टी की विचार प्रक्रिया बहुत अहम है”।

ये भी पढ़ेंः Maharashtra Politics Live: देवेंद्र फडणवीस बने महाराष्‍ट्र के 'चाणक्य', शरद पवार के घर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 3 July 2023 at 10:43 IST