अपडेटेड 7 May 2025 at 10:56 IST
'सेना पर हमें नाज...', राफेल पर नींबू-मिर्च लगा मजाक उड़ाने वाले कांग्रेस नेता अजय राय ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर क्या कहा?
पाकिस्तान और पीओके के आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की एयरस्ट्राइक के बाद यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय का बयान सामने आया है।
- भारत
- 3 min read

Ajay Rai on Operation Sindoor: भारत ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार की रात करीब 1.30 बजे पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिये पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया गया। पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की एयरस्ट्राइक के बाद यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय का बयान सामने आया है। उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सराहना करते हुए सेना को बधाई दी।
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अजय राय ने कहा, 'मैं सेना की इस कार्रवाई (ऑपरेशन सिंदूर) के लिए उन्हें बधाई देना चाहता हूं। सेना ने जो काम किया है हम उनकी बहादुरी और उनके पराक्रम को सलाम करते हैं। भारतीय सेना पर हमें शुरू से ही नाज है। उन्होंने हमेशा से ही दुश्मनों को धूल चटाई है। सेना ने बहुत ही मजबूती से इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।'
नींबू-मिर्च बांधने वाले बयान पर क्या बोले?
उन्होंने आगे राफेल पर नींबू-मिर्च बांधने वाले अपने बयान पर कहा, 'यह पूरा देश चाहता था कि जिस राफेल को राजनाथ सिंह ने नींबू-मिर्ची बांधकर खड़ा कर रखा था, अब आपने कार्रवाई की है। सेना पूरी तरह से आगे बढ़कर काम कर रही है। मैं कहना चाहता हूं कि पूरा देश अपनी सेना के साथ खड़ा है। देश की जनता सरकार को पूरा समर्थन दे रही है। कांग्रेस ने भी पहले ही तय कर दिया था कि सरकार जो भी निर्णय लेगी, कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी रहेगी। पूरा देश चाहता था कि राफेल से नींबू मिर्च हटा दी जाए। मुझे लगता है कि जहां भी आतंकवाद पनप रहा है, हमें उसे खत्म करने की जरूरत है।'
अजय राय ने क्या कहा था?
हाल ही में अजय राय के उस बयान से विवाद खड़ा हो गया था जब उन्होंने नींबू और मिर्च के साथ राफेल जेट का एक 'खिलौना' दिखाया था और पहलगाम आतंकवादी हमले के अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने के लिए केंद्र सरकार पर सवाल उठाया था।
Advertisement
अजय राय ने कहा था, "पहलगाम में हमारे लोगों को मारने वालों को जवाब देने का समय आ गया है। जब रक्षा मंत्री राफेल की डिलीवरी लेने गए तो उन्होंने राफेल पर नींबू-मिर्च लटका दी। मैं बस उनकी आंखें खोलना चाहता था और उन्हें दिखाना चाहता था कि देश की जनता आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई चाहती है। आतंकवादियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और उन्हें समर्थन देने वालों का खात्मा होना चाहिए।'
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर जानकारी देगी सेना
बता दें कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुखों के साथ चर्चा की है। भारतीय थल सेना, वायु सेना और नौसेना ने स्थिति का आकलन करने के लिए एक संयुक्त दल भेजा है। वहीं रक्षा मंत्रालय (MoD) ने घोषणा की है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बुधवार को सुबह एक प्रेस ब्रीफिंग आयोजित की जाएगी। ब्रीफिंग के दौरान ऑपरेशन के बारे में और जानकारी साझा किए जाने की उम्मीद है।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 7 May 2025 at 10:48 IST