अपडेटेड 12 May 2025 at 13:55 IST
Anil Vij: भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने पड़ोसी मुल्क पाक पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने पाकिस्तान को नापाकिस्तान करार दिया और कहा कि लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है।
अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव गहराता चला गया जिसके बाद दोनों में सैन्य संघर्ष शुरू हुआ। इस बीच शनिवार, 10 मई को भारत और पाक के बीच सीजफायर पर सहमति बनी। हालांकि कुछ घंटों बाद ही पड़ोसी मुल्क ने संघर्ष विराम का उल्लंघन कर दिया। पाक की इस नापाक हरकत का भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।
हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा, 'यह पाकिस्तान नहीं बल्कि नापाकिस्तान है। सीजफायर ही हुआ है, लड़ाई खत्म नहीं हुई है। सेनाएं सीमा पर खड़ी हैं। अभी बहुत मुद्दे हैं जिनका समाधान नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी का साफ पैगाम है कि वो गोली मारेंगे, तो हम गोला मारेंगे। पाकिस्तान ने देख लिया है कि हिंदुस्तान की ताकत क्या है। हमने उनके उग्रवादियों के अड्डों को नष्ट किया है।'
इससे पहले रविवार को उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान, पाकिस्तान नहीं बल्कि नापाकिस्तान है। झूठ बोलना, छल करना, धोखा देना इसके हथियार हैं। कल (10 मई 2025) सीजफायर की सहमति होने के बावजूद इन्होंने उसका उल्लंघन किया। हमारे नेतृत्व पूरी तरह से इस पर निगाह रखे हुए हैं। हमारी फोर्स भी इस पर नजर बनाए हुए है।'
उन्होंने कहा था कि हमारा नेतृत्व विचार करने के बाद ही देश हित में जो होगा वह करेगा। हमारे लिए सबसे पहले देश है। इसलिए देश के हित में जो होगा वो करेंगे। यह तो तय कर ही लिया गया है कि अगर कोई उग्रवादी हमला होता है तो वो देश पर हमला माना जाएगा और उसका वैसा ही जवाब दिया जाएगा जैसा देश पर होने पर दिया जाता है।
बता दें कि शीर्ष सरकारी सूत्रों के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी का साफ संदेश है कि वहां से गोली चलेगी तो यहां से गोला चलेगा। ऐसे में यह संदेश पाक को साफ करता है कि भारत कोई भी आक्रामकता कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। वहीं सेना ने भी कहा था कि 'ऑपरेशन सिंदूर' अभी खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में अगर पाकिस्तान ने कोई और हमला किया तो उसे भारत का मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।
पब्लिश्ड 12 May 2025 at 13:54 IST