अपडेटेड 4 April 2025 at 00:00 IST

'जहां-जहां खुदा है, वहां-वहां भगवान', TMC नेता को सुधांशु त्रिवेदी का जवाब; बोले जिसने खून बहाया उसके बाप का हिन्दुस्तान...

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आजकल बहुत लोगों को खुदाई से डर लगने लगा है क्योंकि जहां-जहां खुदा है वहां-वहां भगवान है, बाकी आप सब बुद्धिमान हैं।

Follow : Google News Icon  
 Sudhanshu Trivedi
Sudhanshu Trivedi | Image: Sansad TV

Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक 2025 के समर्थन में बोलते हुए बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी के प्रमुख दूसरे सदन के सदस्य जगदंबिका पाल हो या मंत्री किरेण रिजीजू हो या प्रधानमंत्री मोदी सबने इबादत की तरह काम किया है। एक कहावत कही जाती है कि नया मुल्ला बहुत ज्यादा प्याज खाता है लेकिन यहां तो पुराना मुल्ला बहुत प्याज खा रहा है और इतना खा रहा है कि गरीब मुसलमान की आंखों से आंसू निकल रहे थे। अगर इतना ही प्यार है तो शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड अलग क्यों है?

सुधांशु त्रिवेदी ने कई केस का हवाला देते हुए कहा कि इन्होंने तो ताजमहल पर भी दावा कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया कि शाहजहां के जमाने का लिखा हुआ कागज लेकर आई तब मानेंगे दावा बनता है या नहीं। हमने ईमानदारी से मुस्लिम समाज के कल्याण के लिए काम किया है। यह मुकाबला शराफत अली और शरारत खान का है, इन जरूरतमंद मुसलमानों की लड़ाई के लिए गरीबों के मन की कसक और कट्टरपंथी ठसक के बीच हमारी सरकार ने गरीबों का साथ दिया है। ईमानदार मुसलमान के लिए उम्मीद है लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जो उम्मां का ख्वाब पाले हुए हैं, उनके ख्वाब पर पानी फिर गया है। यह उम्मीद और उम्मां के बीच का भी मामला है।

जिसने देश के लिए खून बहाया उसके बाप का हिदुस्तान- सुधांशु त्रिवेदी

बीजेपी सांसद ने कहा कि मान्यवर आजकल बहुत लोगों को खुदाई से डर लगने लगा है क्योंकि जहां-जहां खुदा है वहां-वहां भगवान है, बाकी आप सब बुद्धिमान हैं। नदीम उल हक साहब ने जो बोला था कि ना किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है तो मैं कहना चाहता हूं जिसने इस देश के लिए खून बहाया उसके बाप का हिंदुस्तान जरूर है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Waqf Bill: 'जब भी देश की जमीन को लहू की जरूरत होगी, आपसे दो कदम आगे खड़ा इमरान मिलेगा...', इमरान प्रतापगढ़ी ने ऐसा क्यों कहा?

Advertisement

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 3 April 2025 at 23:54 IST