अपडेटेड 3 April 2025 at 19:50 IST

Waqf Bill: 'सांसद अपनी अंतर आत्मा की आवाज पर करें वोट', वक्फ बिल पर इस पार्टी ने बदला स्टैंड, क्या NDA को लगेगा झटका?

पहले बीजू जनता दल पार्टी ने इस बिल पर विरोध जताया था लेकिन अचानक से पार्टी के मुखिया ने इस फैसले पर अपने कदम वापस खींच लिए हैं।

Follow : Google News Icon  
Odisha Chief Minister Naveen Patnaik
Waqf Bill: 'सांसद अपनी अंतर आत्मा की आवाज पर करें वोट', वक्फ बिल पर इस पार्टी ने बदला स्टैंड, क्या NDA को लगेगा झटका? | Image: PTI

Waqf Amendment Bill 2025: वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को लेकर लोकसभा के बाद अब राज्यसभा में घमासान जारी है। इस बीच बीजू जनता दल पार्टी के मुखिया और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपने रुख में अचानक से बदलाव किया है। पहले बीजू जनता दल पार्टी ने इस बिल पर विरोध जताया था लेकिन अचानक से पार्टी के मुखिया ने इस फैसले पर अपने कदम वापस खींच लिए हैं और पार्टी के प्रवक्ता डॉक्टर सस्मित पात्रा की ओर से सोशल मीडिया पर वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर अपना रुख जाहिर किया है। इस पोस्ट के मुताबिक अब बीजेडी ने अपने सांसदों को इस पर वोटिंग के दौरान स्वतंत्र निर्णय लेने की अनुमति दे दी है।


वक्फ संशोधन बिल को लेकर BJD के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी इस बिल पर कोई व्हिप जारी नहीं करेगी और राज्यसभा में उसके सांसद अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर अपनी मर्जी से वोटिंग कर सकते हैं। वहीं इसके पहले आपको बता दें कि BJD ने इस बिल का कड़ा विरोध किया था और इसे अल्पसंख्यकों के हितों के खिलाफ बताया था। लेकिन अब जब यह विधेयक लोकसभा में पास होने के बाद राज्यसभा में पेश होने वाला है, तब पार्टी ने अपने सांसदों को स्वविवेक से मतदान करने की इजाजत दे दी है।


BJD प्रवक्ता ने जारी किया वोटिंग पर पार्टी का आधिकारिक बयान

बीजू जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर सस्मित पात्रा ने अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा, 'बीजू जनता दल ने हमेशा धर्मनिरपेक्षता और समावेशिता के सिद्धांतों को कायम रखा है, तथा सभी समुदायों के अधिकारों को सुनिश्चित किया है। हम वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 के बारे में अल्पसंख्यक समुदायों के विभिन्न वर्गों द्वारा व्यक्त की गई विविध भावनाओं का गहराई से सम्मान करते हैं। हमारी पार्टी ने इन विचारों पर सावधानीपूर्वक विचार करते हुए, राज्य सभा में हमारे माननीय सदस्यों को न्याय, सद्भाव और सभी समुदायों के अधिकारों के सर्वोत्तम हित में अपने विवेक का प्रयोग करने की जिम्मेदारी सौंपी है, यदि विधेयक मतदान के लिए आता है। पार्टी का कोई व्हिप नहीं है।'


कल किया था विरोध, आज बदला पैंतरा

बीजू जनता दल की ओर से यह बयान उनकी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सस्मित पात्रा के बुधवार (2 अप्रैल) को दिए गए बयान के बाद आया है। बुधवार को दिए गए बयान में उन्होंने कहा था कि बीजेडी के राज्यसभा सांसद मुजीबुल्ला खान मुस्लिम समुदाय का प्रतिनिधित्व करेंगे और विधेयक के संबंध में पार्टी की चिंताओं को सदन में रखेंगे। वहीं बीजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता सस्मित पात्रा ने यह भी कहा था कि उनकी पार्टी केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे वक्फ संशोधन विधेयक से संतुष्ट नहीं है और दावा किया कि केंद्र ने ज्वाइंट पार्लियामेंट कमेटी की समीक्षा के बाद कुछ बिंदुओं में संशोधन किया है।

Advertisement

ये भी देखें: वक्फ बिल भाजपा की साम्प्रदायिक राजनीति का एक नया रूप- अखिलेश यादव

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 3 April 2025 at 19:50 IST