sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड July 30th 2024, 21:25 IST

लोकसभा में डोभाल का नाम लेने पर भड़के विनोद तावडे, राहुल गांधी की आलोचना की

Delhi News: विनोद तावडे ने कांग्रेस नेता पर मध्यमवर्ग का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया।

Follow: Google News Icon
Vinod Tawde and Rahul Gandhi
विनोद तावड़े और राहुल गांधी | Image: File Photo/Facebook

New Delhi: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव विनोद तावडे ने एक दिन पहले लोकसभा में दिये गये राहुल गांधी के भाषण को लेकर उनकी आलोचना करते हुए मंगलवार को कहा कि राजनीतिक विमर्श में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल के नाम का उल्लेख करना दुर्भाग्यपूर्ण है।

गुजरात के सूरत शहर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सोमवार को केंद्रीय बजट पर चर्चा के दौरान तथ्य और आंकड़े प्रस्तुत करने के बजाय राहुल गांधी ने उन अधिकारियों की तस्वीर पेश की जिन्होंने बजट तैयार किया था।

तावडे ने कांग्रेस नेता पर मध्यमवर्ग का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, “नेता प्रतिपक्ष के तौर पर संसद में राहुल गांधी का भाषण नुक्कड़ पर दिया जाने वाले राजनीतिक भाषण ज्यादा था। संसद कोई नुक्कड़ नहीं है। उन्होंने चक्रव्यूह के बारे में बोलते हुए एनएसए अजित डोभाल का नाम लिया। लोग डोभाल को अत्यंत सम्मान करते हैं। राजनीति में डोभाल के नाम के उल्लेख का यह कृत्य दुर्भाग्यपूर्ण है।”

उन्होंने कहा, ''यह भी सच्चाई है कि कांग्रेस नेताओं ने कभी सशस्त्र बलों का सम्मान नहीं किया। बोफोर्स घोटाले में यही लोग लिप्त थे। बजट पर चर्चा के दौरान आंकड़े और तथ्य प्रस्तुत करने के बजाय गांधी ने एक तस्वीर पेश की जो बजट तैयार करने वाले अफसरों की थी। देशवासियों का मानना है कि चर्चा तथ्यों और आंकड़ों पर आधारित होनी चाहिए।''

उन्होंने राहुल गांधी की इस बयान कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत सरकार ने मध्यमवर्ग को छुरा घोपा है, को लेकर भी आलोचना की।

भाजपा नेता ने कहा, “राहुल गांधी ने कल अपने भाषण में मध्यम वर्ग का मजाक उड़ाया। लोगों ने देश के प्रधानमंत्री के आह्वान का समर्थन किया था। प्रधानमंत्री पूरे देश का होता है, सिर्फ एक पार्टी का नहीं। चूंकि कांग्रेस मध्यम वर्ग को अपनी ओर आकर्षित करने में विफल रही है, इसलिए पार्टी और उसके नेता अब संसद में इस तरह के बयान देकर मध्यम वर्ग का मजाक उड़ा रहे हैं।”

ये भी पढ़ेंः Rau IAS Coaching Flooding: 3 छात्रों की मौत से देश सन्न,मालिक का चौंकाने वाला तर्क-ये एक्ट ऑफ गॉड है

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

पब्लिश्ड July 30th 2024, 21:25 IST