sb.scorecardresearch

Published 00:09 IST, September 12th 2024

Vinesh Phogat ने लिया था लोन, अब भर रही हैं किस्त; क्यों पड़ी जरूरत? जान लीजिए

कुश्ती से सियासत में आईं भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को लेकर जानकारी आई है कि उन्होंने बैंक से लोन लिया था, जिसकी किश्ते वो अभी चुका रही हैं।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
vinesh phogat has taken loan from bank revealed in election affidavit
विनेश फोगाट ने बैंक से ले रखा है लोन | Image: X

Vinesh Phogat News: 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में वजन की वजह से डिसक्वालीफाई होने के बाद कुश्ती से संन्यास लेने वालीं भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) अब राजनीति में हाथ आजमा रही हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhan Sabha Election) को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है और सबसे ज्यादा चर्चा जिसकी हो रही है, वो विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) हैं। 

हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच विनेश ने राजनीति में कदम रखा है। विनेश ने हाल ही कांग्रेस का दामन थामा था और पार्टी में शामिल होने के तुरंत बाद ही कांग्रेस ने उन्हें जुलाना से टिकट दिया था, जो विनेश का ससुराल है। विनेश की वजह से जुलाना सीट हॉट सीट बन गई है। विनेश चुनाव प्रचार में दमखम दिखा रही हैं और अपनी जीत को लेकर आश्वस्त लग रही हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि विनेश ने बैंक से लोन ले रखा है और अब वो उसकी किस्त भर रही हैं। 

अब आप सोच रहे होंगे कि ओलंपिक खेली हुई इतनी मशहूर पहलवान को भला लोन की क्या जरूरत पड़ गई तो हम आपको इसकी वजह बताते हैं। 

विनेश ने क्यों लिया बैंक लोन?

पहलवान और कांग्रेस नेता विनेश ने बैंक से कार लोन ले रखा है। दरअसल विनेश फोगाट ने बुधवार को जुलाना विधानसभा सीट से नामांकन (Nomination) दाखिल किया है। इसमें विनेश (Vinesh) ने अपनी धन-दौलत का खुलासा किया है। उन्होंने खुद से संबंधित सारी जानकारी चुनाव आयोग को दी है। 

इसी चुनावी एफिडेविट में विनेश ने बैंक लोन की भी जानकारी दी है। 21 पन्नों के एफिडेविट में विनेश (Vinesh) ने अपनी चल और अचल संपत्ति का सारी जानकारी दी है। विनेश (Vinesh) ने बताया है कि उनके पास तीन गाड़ियां हैं, जिनमें 35 लाख रुपए से ज्यादा कीमत वाली लग्जरी वोल्वो कार, टोयोटा इनोवा और क्रेटा शामिल है और उन्होंने बैंक लोन इनोवा कार के लिए लिया है। विनेश के चुनावी एफिडेट के मुताबिक उन्होंने इनोवा कार के लिए 1361782 लाख रुपए का लोन लिया है, जिसे अब वो चुका रही हैं। 

विनेश के पास कुल कितनी संपत्ति? 

मशहूर पहलवान विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) ने बुधवार को जींद में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र एस हुड्डा की मौजूदगी में आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhan Sabha Election) के लिए अपना नामांकन (Nomination) दाखिल किया। बता दें कि विनेश (Vinesh) के पास लग्जरी कार, बेशुमार सोना और करोड़ों की प्रॉपर्टी है। विनेश (Vinesh) ने चुनाव कार्यालय में जो नामांकन दाखिल किया है, उसके मुताबिक उनके पास 35 लाख रुपए से ज्यादा कीमत वाली लग्जरी वोल्वो कार है। इसके अलावा उनके पास 35 ग्राम सोना भी है, जिसकी कीमत 224500 लाख रुपए है। वहीं उनके पास 2 करोड़ रुपए की प्रोपर्टी भी है। 

ये भी पढ़ें- Vinesh Phogat के लिए मुश्किल हुई सियासी जंग! जुलाना में WWE रेसलर से सामना; दिलचस्प चुनावी दंगल

Updated 03:14 IST, September 12th 2024