अपडेटेड 29 November 2024 at 20:32 IST
जुलाना में लगे गुमशुदा विधायक के पोस्टर तो भड़कीं विनेश फोगाट, बोलीं- 'जुलाना में ही हूं, जिंदा हूं'
विनेश फोगाट ने कहा कि मैं जुलाना में ही हूं, जिंदा हूं और कहीं गुमशुदा नहीं हूं। मैं अपनों के बीच रही हूं और अपनों के बीच ही रहूंगी।
- भारत
- 1 min read

हरियाणा के जींद जिले के जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की विधायक और ओलंपियन विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर वायरल हुये ‘लापता विधायक की तलाश’ संबंधी पोस्टर मामले में कहा कि वह क्षेत्र में ही हैं और जिंदा हैं तथा गुमशुदा नहीं हैं।
विनेश ने कहा, ‘‘मैं जुलाना में ही हूं, जिंदा हूं और कहीं गुमशुदा नहीं हूं। मैं अपनों के बीच रही हूं और अपनों के बीच ही रहूंगी। एक महीने में कोई गुमशुदा नहीं हो जाता।’’
कांग्रेस विधायक ने शुक्रवार को जींद स्थित अपने कार्यालय पर लोगों की समस्यायें सुनी और कहा कि जुलाना को विकास के मामले में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। गौरतलब है कि बीते सप्ताह कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। विपक्ष के लोग पोस्टर पर जमकर चुटकी भी ले रहे हैं।
गुमशुदा विधायक के पोस्टर वायरल करने के मामले में कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘यह लोगों की ओछी मानसिकता है। वह गुमशुदा नहीं हैं और जिंदा है। विधायक बने अभी एक महीना ही तो हुआ है। ऐसे में वह लगातार लोगों के बीच जा रही हैं।’’
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 29 November 2024 at 20:31 IST