अपडेटेड 7 August 2024 at 16:34 IST

अमित शाह से मिले उत्तराखंड के सांसद, आपदा की परिस्थितियों से कराया अवगत

अमित शाह से उत्तराखंड के सांसद और कई बड़े नेताओं ने मुलाकात की है। पौड़ी गढ़वाल से सांसद अनिल बलूनी, सांसद अजय भट्ट और त्रिवेंद्र सिंह रावत मौजूद थे।

Follow : Google News Icon  
Uttarakhand MPs met Amit Shah
अमित शाह से मिले उत्तराखंड के सांसद | Image: @tsrawatbjp

Uttarakhand MPs met Amit Shah: गृहमंत्री अमित शाह से उत्तराखंड के सांसद और कई बड़े नेताओं ने मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान पौड़ी गढ़वाल से सांसद अनिल बलूनी और सांसद अजय भट्ट और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद थे। 

अमित शाह के साथ इस मुलाकात में उत्तराखंड में आपदा की परिस्थितियों को लेकर जानकारी दी गई और बताया गया कि अभी उत्तराखंड में क्या कुछ हालात चल रहे हैं। क्योंकि उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण लोगों को काफी नुकसान हुआ है, भारी बारिश के चलते कई नेशनल हाईवे तक टूट गए हैं। जिससे की उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है। 

केदारनाथ में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 

वहीं, केदारनाथ में पैदल मार्ग पर रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। केदारनाथ से 231 लोगों को सकुशल सोनप्रयाग पहुंचा दिया है। वहीं, 516 लोग जंगलचट्टी पहुंच गए। केदारनाथ धाम में अब भी डेढ़ हजार से ज्यादा लोग मौजूद हैं, जिसमें कुछ यात्री भी शामिल हैं। वहीं, केदारनाथ वाले रास्ते पर अब तक 12 हजार यात्रियों को निकाला जा चुका है। 

फिलहाल रेस्क्यू और राहत कार्यों में बड़ी राहत

वहीं फिलहाल सोनप्रयाग में मंदाकिनी नदी पर सेना द्वारा बनाए गए पैदल पुल का निर्माण पूरा होने से भी रेस्क्यू और राहत कार्यों में बड़ी राहत मिली है। सड़क और पैदल मार्गों के पुनर्स्थापन का कार्य तेजी से शुरू हो गया है।  विभिन्न स्थानों पर पीडब्लूडी की टीम की निगरानी में पैदल यात्रा मार्गों का निर्माण शुरू हो गया है। नेशनल हाईवे सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच वाशआउट एरिया और अन्य क्षतिग्रस्त मार्गों पर कार्य शुरू कर चुके हैं।

Advertisement

अभी भी भारी भूस्खलन जारी

वहीं, रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर सोनप्रयाग में ऊर्जा निगम के पास हाउस के समीप प्रभावित क्षेत्र में भारी भूस्खलन हुआ है। पहाड़ी से गिरे भारी बोल्डर और मलबे से सेना के टेंट भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 7 August 2024 at 10:27 IST