अपडेटेड 19 December 2023 at 09:45 IST
यूपी सरकार नोएडा हवाई अड्डे के पास संस्थागत भूखंड आवंटन के लिए नयी योजना लायी
उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को कहा कि उसने नोएडा हवाई अड्डे के पास पांच श्रेणियों में संस्थागत भूखंडों के लिए ई-नीलामी शुरू की है।
- भारत
- 1 min read

उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को कहा कि उसने नोएडा हवाई अड्डे के पास पांच श्रेणियों में संस्थागत भूखंडों के लिए ई-नीलामी शुरू की है। सरकार ने एक बयान में कहा कि आवंटन यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) द्वारा प्रबंधित क्षेत्र में किया जाएगा।
बयान के अनुसार, ‘‘नोएडा हवाई अड्डे के निकट स्थित इन भूखंडों के रणनीतिक आवंटन से ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 18, 20 और 22ई में नर्सिंग होम, अस्पतालों, प्रसूति केंद्रों, कॉरपोरेट कार्यालयों और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के विकास के लिए एक प्रमुख स्थान प्रदान किया जाएगा।’’ सरकार ने एक बयान में कहा कि आवंटन यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) द्वारा प्रबंधित क्षेत्र में किया जाएगा।
Advertisement
यीडा द्वारा हाल में शुरू की गई योजना के तहत इच्छुक पक्ष एक जनवरी, 2024 तक जमीन अधिग्रहण के लिए आवेदन कर सकते हैं। ई-नीलामी प्रक्रिया 29 फरवरी, 2024 तक पूरी होने वाली है। सरकार ने कहा कि जेवर क्षेत्र में बन रहे हवाई अड्डे से रणनीतिक निकटता के साथ ये भूखंड प्रमुख स्थानों पर स्थित हैं और योजना के तहत 90 साल की अवधि के लिए लीजहोल्ड के आधार पर आवंटित किए जाएंगे।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 19 December 2023 at 09:45 IST