sb.scorecardresearch

Published 23:24 IST, August 23rd 2024

छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार रात राजधानी रायपुर पहुंचे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Follow: Google News Icon
  • share
Union Home Minister Amit Shah
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह | Image: Republic

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार रात राजधानी रायपुर पहुंचे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि शाह 25 अगस्त तक अंतरराज्यीय समन्वय बैठक समेत कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि शाह आज रात 10 बजे के बाद विशेष विमान से रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उनका स्वागत किया। अधिकारियों ने बताया कि इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव व विजय शर्मा, केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू, छत्तीसगढ़ मंत्री परिषद के सदस्य और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। विमानतल से शाह नवा रायपुर स्थित होटल के लिए रवाना हो गए।

उन्होंने बताया कि अपने प्रवास के दौरान शाह 24 अगस्त को सुबह 10:30 बजे महाप्रभु वल्लभाचार्य आश्रम का दौरा करेंगे। इसके बाद इसी दिन सुबह 11:30 बजे रायपुर में छत्तीसगढ़ तथा पड़ोसी राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों के साथ अंतरराज्यीय समन्वय बैठक में शामिल होंगे।

अधिकारियों ने बताया कि बैठक के बाद शाह दोपहर 2:30 बजे छत्तीसगढ़ के वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास संबंधी बैठक में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि शाह 25 अगस्त को सुबह 10:30 बजे स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के रायपुर में कार्यालय का उद्घाटन करेंगे तथा समीक्षा बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद रायपुर में ही दोपहर 01:30 बजे छत्तीसगढ़ में सहकारिता के विस्तार से संबंधित बैठक में शामिल होंगे।

केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए चुने जाने के बाद शाह का यह राज्य का पहला दौरा है। पिछले साल विधानसभा चुनाव में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान में तेजी आई है। इस वर्ष अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने 142 नक्सलियों को मार गिराया है।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 23:25 IST, August 23rd 2024