अपडेटेड 4 September 2023 at 20:26 IST

बुरे फंसे स्टालिन, बेटे उदयनिधि के बयान पर पिता MK स्टालिन पर भी मुजफ्फरपुर में केस दर्ज

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने हिन्दुओं और सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया था। अब पिता और बेटे दोनों के खिलाफ बिहार में मुकदमा दर्ज हुआ है।

Follow : Google News Icon  
Udhayanidhi Stalin (PC-PTI)
Udhayanidhi Stalin (PC-PTI) | Image: self

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर दिए बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिहार के मुजफ्फरपुर में उदयनिधि के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। मुजफ्फरपुर में अधिवक्ता सुधीर ओझा ने एम.के स्टालिन और उनके बेटे उदयनिधि के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया है।

खबर में आगे पढ़ें...

  • उदयनिधि स्टालिन के बयान पर विवाद
  • बिहार में बाप-बेटे के खिलाफ मुकदमा
  • सनातन धर्म पर दिया था विवादित बयान

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने हिन्दुओं और सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया था। उदयनिधि ने 2 सितम्बर, 2023 को चेन्नई में सनातन उन्मूलन कार्यक्रम में कहा था कि सनातन धर्म डेंगू, मलेरिया की तरह है। उदयनिधि पर इस बयान से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है। अब उनके खिलाफ IPC की धारा 500, 504, 295 (क), 298, 120 (बी) के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। न्यायालय ने मामले की सुनवाई के लिए 14 सितंबर की तारीख दी है।

उदयनिधि स्टालिन का विवादित बयान

उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर कहा था- 'कुछ चीजों को खत्म करना ही होगा, जैसे- मच्छर, डेंगू, मलेरिया, कोरोना, इन्हें खत्म करना ही होगा। इसका विरोध नहीं किया जा सकता है। सनातन धर्म भी ऐसे ही है, सम्मेलन का नाम उचित रखा गया है, मैं इसकी सराहना करता हूं।'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा- 'सनातन क्या है? सनातन नाम संस्कृत से आया है। सनातन समानता और सामाजिक न्याय के खिलाफ है, सनातन कुछ नहीं है लेकिन इसका मतलब है कि वह स्थिर है, जिसे बदला नहीं जा सकता और उस पर सवाल नहीं उठाए जा सकते।'

'मैं अपने बयान पर कायम'

उदयनिधि स्टालिन अपने बयाने पर विवाद होने के बाद भी कायम हैं। उन्होंने कहा था कि 'मैं अपने कहे हर शब्द पर दृढ़ता से कायम हूं। मैं अपने भाषण के महत्वपूर्ण पहलू को फिर दोहराता हूं। मेरा मानना ​​​​है कि, मच्छरों द्वारा कोविड-19, डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों के फैलने की तरह, सनातन धर्म कई सामाजिक बुराइयों के लिए जिम्मेदार है।'

Advertisement

उदयनिधि ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "मैं अपने रास्ते में आने वाली किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हूं, चाहे वह अदालत में हो या जनता की अदालत में।'

ये भी पढ़ें: उदयनिधि स्टालिन के बयान पर बोले चिराग पासवान- क्या मुंबई बैठक में सनातन का विरोध करने की सहमति बनी?

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 4 September 2023 at 20:25 IST