अपडेटेड 8 February 2025 at 11:23 IST
Maharashtra: 'सांसदों को अपने पाले में करके दिखाएं', उद्धव ठाकरे ने क्यों दी एकनाथ शिंदे की चुनौती?
उद्धव ठाकरे का यह बयान उस वक्त चर्चा में आया कि शिवसेना (UBT) के सांसद शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो सकते हैं। हालांकि शिवसेना (UBT) के आठ सांसदों ने इस दावे को खारिज कर दिया कि वे पार्टी छोड़ेंगे।
- भारत
- 2 min read

Uddhav Thackeray-Eknath Shinde: शिवसेना (उबाठा) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को चुनौती दी है कि वह उनकी पार्टी के सांसदों को अपने पाले में करके दिखाएं।
शुक्रवार को ठाकरे का यह बयान इस चर्चा के बीच आया कि शिवसेना (उबाठा) के सांसद शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो सकते हैं। हालांकि शिवसेना (उबाठा) के आठ सांसदों ने इस दावे को खारिज कर दिया कि वे पार्टी छोड़ेंगे।
महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने शुक्रवार को दावा किया था कि विपक्षी शिवसेना (उबाठा) के कई नेता शिंदे के नेतृत्व वाली पार्टी के संपर्क में हैं और उन्हें चरणबद्ध तरीके से पार्टी में शामिल किया जाएगा। सामंत ने कहा, 'लोगों को एहसास हो गया है कि शिंदे का नेतृत्व शिवसेना (उबाठा) से बेहतर है। उनका नेतृत्व अच्छा और संवेदनशील है, यही वजह है कि इतने सारे लोग संपर्क में हैं। कई लोग पार्टी से संपर्क कर रहे हैं और यह तय है कि वे चरणबद्ध तरीके से पार्टी में शामिल होंगे।' छत्रपति संभाजीनगर और अकोला से शिवसेना (उबाठा) के कई पदाधिकारी और पूर्व पार्षद शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हुए।
जब शिंदे से पूछा गया कि क्या शिवसेना (उबाठा) के सांसद उनकी पार्टी में शामिल होंगे, तो उन्होंने कहा, 'हर कोई संपर्क में है। जब मैं मुख्यमंत्री था तो सभी दलों के लोग मेरे पास आते थे। अब मैं उपमुख्यमंत्री हूं और शहरी विकास, आवास और एमएसआरडीसी विभागों का प्रभार मेरे पास है। लोग संपर्क में हैं। मैं काम को महत्व देता हूं। कोई राजनीतिक अर्थ न लगाएं।'
Advertisement
ठाकरे ने पलटवार करते हुए कहा, 'मैं आपको शिवसेना (उबाठा) के सांसदों को लुभाने की कोशिश करने की चुनौती देता हूं। मैं आपको पुलिस और सरकारी तंत्र और केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग किए बिना एक भी शिवसेना कार्यकर्ता को ले जाकर दिखाने की चुनौती देता हूं।'
दिल्ली में, शिवसेना (उबाठा) के आठ सांसदों - अरविंद सावंत, अनिल देसाई, ओमराजे निंबालकर, भाऊसाहेब वाकचौरे, राजाभाऊ वाजे, संजय जाधव, नागेश अष्टिकर और संजय देशमुख ने जोर देकर कहा कि वे मजबूती से ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी के साथ हैं। शिवसेना (उबाठा) के लोकसभा में नौ और राज्यसभा में दो सदस्य हैं।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 8 February 2025 at 11:23 IST