Published 20:23 IST, October 10th 2024
तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल में डर की संस्कृति और जंगल राज कायम किया : JP नड्डा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि पार्टी ने राज्य में “डर की संस्कृति तथा जंगल राज” कायम किया है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कोलकाता के सरकारी आरजी कर अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ कथित दुष्कर्म एवं हत्या की घटना को लेकर पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर बृहस्पतिवार को निशाना साधा और आरोप लगाया कि पार्टी ने राज्य में “डर की संस्कृति तथा जंगल राज” कायम किया है।
शहर के एक होटल में बुद्धिजीवियों के एक समूह से बात करते हुए नड्डा ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद केंद्र सरकार ने कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में सभी स्टाफ सदस्यों और छात्रों के लिए सुरक्षित कार्य वातावरण सुनिश्चित करने के संबंध में तीन परामर्श जारी किए हैं।
भाजपा अध्यक्ष ने पश्चिम बंगाल सरकार से इन परामर्श पर अमल करने और उसके द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी देने का आग्रह किया।
पश्चिम बंगाल में अराजकता और जंगल राज- नड्डा
उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल में अराजकता और जंगल राज है। तृणमूल कांग्रेस के शासन में डर की संस्कृति कायम हुई है। यह शर्मनाक है कि राज्य सरकार प्रदेश की महिलाओं को सुरक्षा प्रदान नहीं कर पा रही है।”
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने सभी मेडिकल कॉलेज और संस्थानों के लिए एक परामर्श जारी किया है, जिसमें उनसे संकाय, छात्रों और रेजिडेंट डॉक्टरों सहित सभी स्टाफ सदस्यों के लिए कॉलेज एवं अस्पताल परिसर के भीतर एक सुरक्षित कार्य वातावरण सुनिश्चित करने के लिए नीतियां विकसित करने का आग्रह किया गया है।
भाजपा अस्पतालों में सुरक्षित कार्य वातावरण सुनिश्चित करने की मांग का समर्थन करती है- नड्डा
कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए नड्डा ने कहा कि भाजपा अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज में सुरक्षित कार्य वातावरण सुनिश्चित करने की चिकित्सकों की मांग का समर्थन करती है।
आरजी कर अस्पताल में नौ अगस्त को एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक की कथित तौर पर बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी। पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टर पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए लगभग दो महीने से आंदोलन कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Delhi Metro में अश्लील डांस के बाद अब 'बिल्लो रानी...' पर भाभीजी ने लगाए ठुमके, तो VIDEO हुआ वायरल
Updated 20:23 IST, October 10th 2024