अपडेटेड 3 April 2021 at 13:38 IST
बंगाल में अब परिवर्तन की जरूरत क्योंकि ममता अब भगवान राम का भी करने लगी हैं विरोध- CM योगी
पश्चिम बंगाल के उलुबेरिया में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी पर भगवान राम के अपमान का आरोप लगाया।
- भारत
- 2 min read

पश्चिम बंगाल के उलुबेरिया में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी पर भगवान राम के अपमान का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि राज्य के लोग बंगाल में परिवर्तन चाहते हैं। सीएम योगी राज्य में तीसरे चरण के लिए प्रचार कर रहे हैं। वहीं बीते दिनों 60 सीटों पर 2 चरणों में मतदान हो चुके हैं।
सीएम योगी ने आज रोड शो भी किया। उन्होंने कहा कि, 'TMC के गुंडों ने बंगाल को गुंडागर्दी और अराजकता की धरती बना दिया है। यहां परिवर्तन इसलिए भी आवश्यक है क्योंकि ममता दीदी (MAMATA DIDI) अब तक तो BJP का विरोध करती थीं लेकिन अब भगवान राम का भी विरोध करने लगी हैं।'
राज्य में बीजेपी और TMC नेताओं के बीच जुबानी जंग काफी ज्यादा तेज हो गई है। इससे पहले बीजेपी नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने नंदीग्राम में हुए चुनाव के बाद ऐलान किया है कि उस सीट से बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी की जीत होगी। वहीं ममता ने भी बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा, 'चिंता करने की कोई बात नहीं है उस सीट से मेरी ही जीत होगी।'
बंगाल में मुख्य रूप से बीजेपी-TMC के बीच ही मुकाबला देखा जा रहा है। वहीं राज्य में हो रही हिंसा की घटनाओं को लेकर बीजेपी-TMC के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से भी एक दूसरे की शिकायत की है। बीजेपी हर दिन बंगाल में 200 से ज्यादा सीट जीतने का दावा कर रही है जिस पर TMC ने कहा है कि ''राज्य में बाहरी की नहीं भीतरी लोगों की जीत होगी और सरकार बनेगी। ममता बनर्जी ही राज्य की अगली मुख्यमंत्री होंगी।''
वहीं अभी 6 चरणों के चुनाव होने बाकी हैं। दो चरणों के बाद अब तीसरे चरण के लिए 31 सीटों पर 6 अप्रैल को मतदान होगा, 44 सीटों के लिए चौथे चरण में 10 अप्रैल को वोटिंग होगी। 5वें चरण में 17 अप्रैल को 45 सीटों के लिए मतदान होगा। छठे चरण का मतदान 22 अप्रैल को होना है जिसमें 43 सीटों के लिए वोटिंग होगी। वहीं 26 अप्रैल को 7वें चरण में 36 सीटों के लिए वोटिंग होगी। आखिर में 29 अप्रैल को आठवें चरण का मतदान होना है, जब 35 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं 294 सदस्यीय विधानसभा की सभी सीटों के परिणाम दो मई को घोषित किए जाएंगे।
Published By : Gaurav Kumar
पब्लिश्ड 3 April 2021 at 13:38 IST