Published 12:53 IST, October 9th 2024
Jammu-Kashmir: तमिलनाडु के CM स्टालिन ने NC-कांग्रेस की जीत को बताया 'शानदार', कहा- ये लोकतंत्र...
जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) 42 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और वह गठबंधन की अपनी सहयोग कांग्रेस के साथ मिलकर केंद्र शासित प्रदेश में अगली सरकार बनाने के लिए तैयार है। कांग्रेस को छह सीटें मिली हैं।
MK Stalin on Jammu Kashmir Election Results: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस की जीत को बुधवार को ‘‘शानदार’’ बताया और कहा कि यह एक न्यायसंगत व ऐसे समावेशी भविष्य की शुरुआत का प्रतीक है जो हर कश्मीरी की आशाओं का सम्मान करता है।
स्टालिन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘शानदार जीत पर नेकां-कांग्रेस गठबंधन और जम्मू-कश्मीर के लोगों को बधाई। यह ‘इंडिया’ गठबंधन और लोकतंत्र की जीत से कहीं अधिक है - यह जम्मू-कश्मीर की गरिमा और राज्य का दर्जा बहाल करने की आकांक्षाओं को पूरा करने का जनादेश है जिसे केंद्र की भाजपा सरकार ने अन्यायपूर्ण तरीके से छीन लिया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह क्षण एक न्यायसंगत और ऐसे समावेशी भविष्य की शुरुआत का प्रतीक है जो हर कश्मीरी की आशाओं का सम्मान करता है।’’
जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) 42 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और वह गठबंधन की अपनी सहयोग कांग्रेस के साथ मिलकर केंद्र शासित प्रदेश में अगली सरकार बनाने के लिए तैयार है। कांग्रेस को छह सीटें मिली हैं।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 12:53 IST, October 9th 2024