अपडेटेड 9 February 2025 at 12:49 IST

अरविंद केजरीवाल की करारी हार पर गदगद स्वाति मालीवाल पहुंची हनुमान मंदिर, कहा- भगवान के आशीर्वाद से...

दिल्ली चुनाव में केजरीवाल की करारी हार के बाद AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल उनपर लगातार हमला बोल रही हैं।

Follow : Google News Icon  
a MP Swati Maliwal offers prayers at Hanuman Temple, Connaught Place
हनुमान मंदिर पहुंचीं स्वाति मालीवाल | Image: ANI

दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम आ गए हैं। 5 फरवरी को 70 सीटों पर हुई वोटिंग के नतीजे 8 फरवरी को जारी कर दिए गए। नतीजों में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है। पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी ने 70 सदस्यीय विधानसभा 48 सीटें जीती है, जबकि तीन साल तक दिल्ली की सत्ता पर शासन करने वाली AAP महज 22 सीटों पर सिमट गई। केजरीवाल की करारी हार से उनकी ही पार्टी की एक नेता स्वाति मालीवाल काफी खुश हैं। राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल रविवार को हनुमान मंदिर में माथा ठेकने पहुंची, इस दौरान उन्होंने केजरीवाल पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगाए।


दिल्ली चुनाव के नतीजे आने के बाद स्वाति मालिवाल ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुआ कहा था 'अहंकार रावण का भी नहीं बचा था। स्वाति ने केजरीलवाल का पुराना वीडियो भी पोस्ट किया था जिसमें वो पीएम मोदी को खुली चुनौती दे रहे थे। अब रविवार को राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंची थी। इस दौरान भी उन्होंने AAP के मुखिया पर हमला बोला।

बुराई में इतनी शक्ति नहीं है कि सच्चाई को झुका दे-स्वाति मालीवाल

इशारों-इशारों में केजरीवाल पर हमला बोलते हुए स्वाति मालीवाल ने कहा, पिछला 1 साल मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल साल रहा है। इस पूरे साल में सिर्फ भगवान ने ही हमारी मदद की। हमने ये लड़ाई अकेले लड़ी। मेरा मानना ​​है कि बुराई कितनी भी बड़ी क्यों न हो, उसे सच्चाई के सामने झुकना ही पड़ता है। आज भगवान के आशीर्वाद से हम जिंदा हैं और सच्चाई के लिए लड़ पा रहे हैं। सामने वालों के पास बहुत ताकत है, बहुत पैसा है, सत्ता है, लेकिन मैंने अकेले ही लड़ाई लड़ी है। मेरे साथ भगवान हैं और आगे भी साथ रहेंगे। बुराई में इतनी शक्ति नहीं है कि सच्चाई को झुका दे।

केजरीवाल पर स्वाति मालीवाल का गंभीर आरोप

बता दें कि मई 2024 में स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के करीबी सहयोगी विभव कुमार पर सीएम आवास में उनके साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया था। दिल्ली की सियासत में यह मुद्दा काफी गरमाया भी था। स्वाति मालीवाल ने दावा था कि जब वह एक जरूरी मुद्दे पर चर्चा करने सीएम आवास गई थीं, तब उनके साथ बुरी तरह मारपीट की गई, और उस समय अरविंद केजरीवाल भी वहीं मौजूद थे और पत्नी सुनीता केजरीवाल भी थी, मगर किसी ने इस घटना पर कुछ नहीं कहा।

Advertisement

केजरीवाल को याद दिलाई वे वाक्या

वहीं, केजरीवाल की हार के बाद स्वाति मालिवाल ने अरविंद केजरीवाल के साल 2023 में एक चुनावी जनसभा में दिए गए उस बयान की याद दिलाते हुए तंज कसा था जिसमें अरविंद केजरीवाल कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, 'मैं नरेंद्र मोदी से कहना चाहता हूं कि आप इस जन्म में हमें, आम आदमी पार्टी को, दिल्ली में नहीं हरा सकते। इसके लिए आपको दूसरा जन्म लेना पड़ेगा।' स्वाति मालिवाल ने अरविंद केजरीवाल पर तंज सकते हुए अपने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘अहंकार रावण का भी नहीं बचा था…’।

यह भी पढ़ें: शानदार जीत के बाद पैतृक आवास पहुंचे प्रवेश वर्मा, भैरव मंदिर में की पूजा

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 9 February 2025 at 12:49 IST