अपडेटेड 17 May 2024 at 10:28 IST

CM हाउस में स्वाति से बदसलूकी, पुलिस को किया फोन...घंटों बाद FIR... जानें अबतक की टाइमलाइन

स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में दिल्लि पुलिस की टीम आरोपी बिभव कुमार की तलाश में जुट गई है। जानें अबतक इस मामले में क्या-क्या हुआ।

Follow : Google News Icon  
Swati Maliwal Case
स्वाति मालीवाल | Image: PTI

दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी मामले में FIR दर्ज की जा चुकी है। FIR दर्ज कराने के तुरंत बाद स्वाति मालीवाल का दिलली के एम्स में मिडकल कराया गया। आइए जानते हैं अबतक क्या-क्या हुा।

स्वाति मालीवाल ने 13 मई की सुबह करीब 10 बजे सबसे पहली कॉल दिल्ली पुलिस को की। सूत्रों के मुताबिक स्वाति मालीवाल ने ही दिल्ली पुलिस की पीसीआर को ये कॉल की। पीसीआर में फोन करके स्वाति मालीवाल ने कहा कि विभव उनकी पिटाई कर रहे हैं और वो सीएम हाउस में मौजूद हैं। मामले में पुलिस को दो फोन कॉल किए गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार मालीवाल ने पहली कॉल में विभव द्वारा मारपीट का आरोप लगाया और दूसरी फोन कॉल में सीएम केजरीवाल के कहने पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया। पुलिस की टीम के पहुंचने तक स्वाति मालीवाल सीएम हाउस से निकल चुकी थी। 

इस दौरान स्वाति मालीवाल के एसोसिएट ने जानकारी दी है कि वो सिविल लाइन पुलिस स्टेशन जाएंगी और वहां जाकर लिखित में शिकायत दर्ज कराएंगी। हालांकि, स्वाति वहां पहुंची भी, लेकिन कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई। इसके बाद पुलिस की एक टीम सीएम हाउस पहुंची स्टाफ से पूछताछ करने लगी। बता दें, विभव कुमार अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव हैं।

करीब दो दिनों के बाद स्वाति ने तोड़ी चुप्पी

बता दे, लंबे समय तक इस मामले में आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गई थी। बाद में आप सांसद संजय सिंह ने खबर की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी की गई, लेकिन अबतक स्वाति की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया था। दूसरे दिन भी स्वाति की ओर से ना तो कोई शिकायत लिखित में दी गई, ना ही कोई बयान सामने आया। इस दौरान सबका एक ही सवाल था कि स्वाति हैं कहां और वो सामने आकर पूरी बात क्यों नहीं बता रहीं। करीब दो दिनों के बाद 16 मई को स्वाति ने दिल्ली पुलिस में सीएम केजरीवाल के पीए बिभव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

Advertisement

4 घंटे तक एम्स में चला मेडिकल

पुलिस ने FIR दर्ज करके तुरंत जांच शुरू कर दी और स्वाति मालीवाल को सबसे पहले मेडिकल के लिए एम्स ले गई। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने 24 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद आखिरकार चुप्पी तोड़ी और मामले में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज कराने के बाद स्वाति मालीवाल का दिल्ली एम्स में मेडिकल कराया गया। 

उनके आरोपों के आधार पर डॉक्टरों की एक टीम ने उनका ऑब्जर्वेशन किया, जिसमें एमआरआई और अल्ट्रासाउंड टेस्ट भी शामिल था। इसके तुरंत बाद ये दो परीक्षण हुए जो 45 मिनट तक चले. स्वाति ने तेज दर्द की शिकायत की। वह एम्स ट्रॉमा सेंटर का रेड जोन था। जहां दिल्ली पुलिस की टीम का नेतृत्व एक महिला ऐड डीसीपी रैंक की अधिकारी कर रही थीं। अब पुलिस बिभव कुमार को टीमें बनाकर ढूंढ़ रही है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: पेट दर्द की शिकायत...MIR और अल्ट्रासाउंड...AIIMS में स्वाति मालीवाल का हुआ मेडिकल
 

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 17 May 2024 at 08:55 IST