अपडेटेड 18 May 2024 at 13:07 IST
'स्वाति मालीवाल को मोहरे की तरह किया इस्तेमाल', AAP नेता आतिशी का BJP पर बड़ा आरोप
स्वाति मालीवाल मामले में आप की मंत्री आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगया है। आतिशी ने कहा कि बीजेपी ने स्वाति का मोहरे की तरह इस्तेमाल किया।
- भारत
- 3 min read

स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले में आम आदमी पार्टी ने पूरी तरह से यू टर्न ले लिया है। पहले आप सांसद संजय सिंह ने इस बात को माना कि हां स्वाति मालीवाल के साथ बिभव ने मारपीट की। इसके बाद आप लंबे समय तक चुप्पी साधे रहने के बाद मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राज्यसभा सांसद मालीवाल पर ही उल्टा आरोप लगा दिया। आप की मंत्री आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने स्वाति का मोहरे की तरह इस्तेमाल किया।
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, "जिस तरह से विपक्षी नेताओं को ब्लैकमेल कर बीजेपी में शामिल कराने के लिए ईडी, सीबीआई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो आयकर विभाग आर्थिक अपराध शाखा का इस्तेमाल किया गया उसी तरह स्वाति मालीवाल मामले में भी यही फॉर्मूला इस्तेमाल किया गया।"
BJP पर आतिशी का बड़ा आरोप
आप नेता ने कहा, “स्वाति मालीवाल के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो ने केस किया है। FIR हो चुकी है और जांच चल रही है और इसी का इस्तेमाल करके स्वाति मालीवाल के साथ ये साजिश रची गई और उन्हें मोहरे की तरह इस्तेमाल किया गया। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए कि दोषी कौन है? स्वाति किस-किस के संपर्क में थीं? स्वाति मालीवाली किन-किन बीजेपी सदस्यों से कब-कब मिलीं, कॉल और व्हाट्सएप पर क्या बातचीत हुई।”
PC में क्या बोली आतिशी?
आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 13 मई की सुबह बिना किसी अपॉइंटमेंट के स्वाति सीएम अवास पहुंची। जब सीएम अवास पर सिक्योरिटी ने उनसे पंहुचा किस लिए मिलने आई है तो उन्होंने बोला मेरा सीएम के साथ अपॉइंटमेंट है। जब सिक्योरिटी वालों ने क्रॉस चेक किया तो पता चला कि वो झूठ बोल रही हैं तो वो उल्टा सिक्योरिटी वालों को धमकाने लगीं। उनको नौकरी से निकालने की धमकी दी गई।
Advertisement
आतिशी ने कहा- ‘स्वाति मालीवाल ने बिभव कुमार पर गंभीर आरोप लगाए, लेकिन जो वीडियो सामने आया है उसमें स्वाति मालीवाल ड्रॉइंग रूम में आराम से बैठी हुई हैं। वो ऊंची आवाज में पुलिस को धमका रही हैं।’ उन्होंने कहा कि स्वाति मालीवाल राज्यसभा की सांसद हैं। क्या उन्हें पता नहीं है कि CM से मिलने का एक शेड्यूल होता है? वो CM हाउस में घुसकर बैठ गईं और चिल्लाने लगीं। मुझे सीएम से अभी मिलना है। उसके बाद स्वाति ने बिभव से ऊंची आवाज में बात करनी शुरू कर दी। बिभव कुमार जी ने स्वाति को अंदर नहीं जाने दिया। फिर बिभव बाहर आए और सिक्योरिटी को बुलाया और स्वाति को बाहर करने बोला।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 18 May 2024 at 12:22 IST