अपडेटेड 31 January 2026 at 17:26 IST

सुनेत्रा पवार बनीं महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम, भारी मन से ली पद और गोपनीयता की शपथ

Sunetra Pawar New Deputy CM : सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बन गई हैं। शपथ लेने के दौरान NCP नेताओं ने 'अजीत दादा अमर रहें' के नारे लगे।

Follow : Google News Icon  
Sunetra Pawar Takes Oath As 1st Female Deputy Chief Minister Of Maharashtra After Husband Ajit Pawar's Death
सुनेत्रा पवार बनीं महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम | Image: Republic

Sunetra Pawar New Deputy CM : सुनेत्रा पवार ने महाराष्ट्र की राजनीति में एक नया इतिहास रच दिया है। वे राज्य की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बन गई हैं। उन्हें महाराष्ट्र के गवर्नर आचार्य देवव्रत ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। यह उपलब्धि महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की एक विमान दुर्घटना में असामयिक मौत हो गई थी। इस घटना ने पार्टी और महायुति सरकार में बड़ा नेतृत्व संकट पैदा कर दिया था। अजित पवार के निधन के मात्र तीन दिनों के भीतर NCP ने तेजी से फैसला लिया और उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार को आगे बढ़ाया। वे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालेंगी।

'अजीत दादा अमर रहें' के लगे नारे

डिप्टी सीएम पद की शपथ से पहले सुनेत्रा पवार को NCP विधायक दल का नेता चुना गया था। NCP के सभी विधायकों ने सुनेत्रा को विधिमंडल के सभी निर्णय करने का अधिकार दिया है। लोक भवन में NCP विधायक दल की नेता सुनेत्रा पवार के महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ लेने के दौरान NCP नेताओं ने 'अजीत दादा अमर रहें' के नारे लगे। शपथ ग्रहण से पहले सुनेत्रा पवार ने अपनी राज्यसभा सीट इस्तीफा दिया था।

 2024 में हार गईं थीं लोकसभा चुनाव

सुनेत्रा पवार को राजनीति में बहुत अधिक अनुभव नहीं है, लेकिन वे पवार परिवार की सदस्य होने के कारण राजनीति की बारीकियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। वह पहले सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहीं। 2024 में उन्होंने बारामती लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और हार गई। इसके बाद उन्हें राज्यसभा सदस्य बनाया गया। अब उपमुख्यमंत्री बनने के साथ उनकी राज्यसभा सदस्यता खत्म हो गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि उनके बड़े बेटे पार्थ पवार उनकी जगह राज्यसभा जा सकते हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें: साध्वी प्रेम बाईसा की मौत के रहस्य से अब उठेगा पर्दा, जांच के लिए SIT का गठन, ACP छवि शर्मा संभालेंगी कमान

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 31 January 2026 at 17:08 IST