अपडेटेड 6 May 2025 at 21:33 IST
चन्नी, अजय राय और खड़गे के जहरीले बयान राजनीति नहीं बल्कि वीर सैनिकों पर आघात हैं, देश से माफी मांगे कांग्रेस- गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह ने कहा कि चन्नी, अजय राय और खड़गे के राष्ट्रीय सुरक्षा पर जहरीला बयान राजनीति नहीं हैं। ये हमारे देश व वीर सैनिकों पर आघात हैं।
- भारत
- 3 min read

पहलगाम हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। सीमा पर भारतीय वायु सेना 7 मई को युद्धाभ्यास करेंगे तो देश के 244 जिलों में मॉक ड्रिल का आयोजन होगा। युद्ध के हालात में नागरिक खुद को कैसे सुरक्षित रखे इसकी जानकारी देशवासियों को दी जाएगी। एक तरफ देश युद्ध को लेकर तैयारियों में जुटा है तो दूसरी ओर सियासत भी अपने चरम पर पहुंच गई है।
कांग्रेस नेताओं के बयानबाजियों पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से पलटवार हो रहे हैं। पहले चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical strike) को लेकर सवाल फिर अजय राय के राफेल को लेकर नींबू-मिर्ची वाले बयान और अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का पहलगाम हमले पर पीएम मोदी को लेकर बयान सियासी तूफान की आ गया है।
कांग्रेस नेताओं के बयान राजनीति नहीं सैनिकों पर आघात हैं- गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने पलटवार करते हुए कांग्रेस नेताओं के बयानों को सेना पर आघात करार दिया है। उन्होंने कहा कि चन्नी, अजय राय और खड़गे के राष्ट्रीय सुरक्षा पर जहरीला बयान राजनीति नहीं हैं। ये हमारे देश व वीर सैनिकों पर आघात हैं और दुश्मन के दुष्प्रचार को उपहार हैं। यह विरोध नहीं, विश्वासघात है। उन्हें देश और हमारी सेना से माफी मांगनी चाहिए, वरना देश उन्हें माफ नहीं करेगा।
Advertisement
चरणजीत सिंह चन्नी ने क्या कहा?
चरणजीत सिंह चन्नी ने पाकिस्तान पर हुई भारत की सर्जिकल स्ट्राइक को पूरी तरह से नकार दिया। उन्होंने कहा कि "पाकिस्तान पर कोई बम नहीं गिरा। अगर यहां बम गिरेगा तो हमें पता नहीं चलेगा क्या? कुछ नहीं हुआ, कोई बम नहीं गिरा। पाकिस्तान पर कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई।" हालांकि उन्होंने बाद में कहा को सर्जिकल स्ट्राइक के कोई सबूत नहीं मांग रहा है।
Advertisement
राफेल नींबू-मिर्च बांधकर खड़ा किया हुआ है- अजय राय
अजय राय ने कहा,"देश में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ गई हैं और इससे पूरा देश परेशान है। पहलगाम आतंकी हमले में हमारे नौजवानों की जान चली गई, लेकिन यह सरकार जो बहुत बातें करती है, कहती है कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे। आज आप राफेल लेकर आए हैं लेकिन उसे नींबू-मिर्च बांधकर खड़ा किया हुआ है। वे आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ कब कार्रवाई करेंगे?"
क्या बोल गए मल्लिकार्जुन खड़गे?
झारखंड में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "22 तारीख को बहुत बड़ा आतंकी हमला हुआ। 26 बेगुनाह लोग मारे गए और सरकार ने माना इंटेलिजेंस फेलियर है और उसको वे सुधारेंगे। अगर उन्हें यह पता है, तो उन्होंने अच्छी व्यवस्था क्यों नहीं की?मुझे जानकारी मिली है कि हमले से 3 दिन पहले, पीएम मोदी को एक खुफिया रिपोर्ट भेजी गई थी और इसलिए उन्होंने कश्मीर जाने का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया, मैंने यह एक अखबार में भी पढ़ा।"
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 6 May 2025 at 21:33 IST