अपडेटेड 17 August 2024 at 11:10 IST

सपा का पीडीए है परिवारवाद, दबंग और अपराधी को छिपाने का मुखौटा: सुधांशु त्रिवेदी

सुधांशु त्रिवेदी ने महिलाओं के खिलाफ अपराध की हालिया घटनाओं को लेकर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेताओं पर निशाना साधा।

Follow : Google News Icon  
Sudhanshu Trivedi
Sudhanshu Trivedi | Image: Grab

Sudhanshu Trivedi: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने महिलाओं के खिलाफ अपराध की हालिया घटनाओं को लेकर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का ‘पीडीए’ परिवारवादियों, दबंगों और अपराधियों को छिपाने का मुखौटा है।

पिछले लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीडीए का नारा गढ़ा था - जिसमें ‘पी’ पिछड़े, ‘डी’ दलित और और ‘ए’ अल्पसंख्यक के लिए है क्योंकि ये वर्ग पार्टी के लिए वोट के आधार हैं।

'सपा का पीडीए है परिवारवाद'

त्रिवेदी ने यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) का नारा देने वाले अखिलेश यादव से मैं कहना चाहता हूं कि पीडीए मुखौटा है और इनका असली चेहरा परिवारवादी, दबंग और अपराधी है। यह समाजवादी पार्टी का असली चेहरा है।’’

भाजपा के राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘‘दबंग और अपराधी की मदद से परिवारवादी के लिए सत्ता हासिल करना ही सपा का असली डीएनए है।’’

Advertisement

अयोध्या में नाबालिग से कथित गैंगरेप का जिक्र 

त्रिवेदी ने अयोध्या में एक नाबालिग के साथ कथित सामूहिक बलात्कार की घटना का जिक्र किया, जिसे भाजपा नेता सपा का हाथ होने का दावा करते हैं। उन्होंने हाल ही में सपा के एक पूर्व सदस्य द्वारा नाबालिग लड़की के साथ कथित बलात्कार की कोशिश का मामले का भी जिक्र किया।

कोलकाता कांड पर भी बोले भाजपा नेता

भाजपा नेता ने कोलकाता में मेडिकल छात्रा के साथ कथित बलात्कार और हत्या के हालिया मामले का जिक्र किया ।त्रिवेदी ने कहा, ‘‘एक खास मानसिकता ने आपराधिक तत्वों को ऐसी घटना के बाद घटनास्थल पर तोड़फोड़ कर साजिश के तहत सबूतों को नष्ट करने के लिए प्रोत्साहित किया है।’’

Advertisement

यह भी पढ़ें: Kolkata Rape Case: इंसाफ के लिए जंग, आज देशभर में अस्पताल बंद, 24 घंटों के लिए डॉक्टरों की हड़ताल

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 17 August 2024 at 11:10 IST