अपडेटेड 2 March 2025 at 23:40 IST
होली समारोहों में मुसलमानों के प्रवेश पर पाबंदी लगाने की मांग को लेकर सपा सांसद का बीजेपी पर निशाना
शर्मा ने कई अन्य मौकों की तरह ही कथित रूप से इस बार भी मुख्यमंत्री को खून से पत्र लिखकर ब्रज की होली में मुसलमानों के शामिल होने पर पाबंदी लगाने की मांग की है।
- भारत
- 4 min read

उत्तर प्रदेश के वृंदावन में एक कथित हिंदूवादी संगठन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ब्रज क्षेत्र में होली पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में मुसलमानों के प्रवेश पर पाबंदी लगाने की मांग की है। वहीं, बलिया से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद सनातन पांडेय ने कहा है कि ऐसी मांग करने वाले भगवान श्री कृष्ण के अनुयायी नहीं हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर सत्ता के लिए हिंदुओं और मुसलमानों को बांटने की कोशिश करने का आरोप लगाया।
धर्मरक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने रविवार को यहां जारी एक बयान में कहा, 'पिछले दिनों बरेली में देखने में आया था कि मुस्लिम समाज के लोग हमारे लोगों को धमकियां दे रहे हैं। ऐसे में धर्मरक्षा संघ ने निर्णय लिया है कि हम ब्रज क्षेत्र में मथुरा, वृंदावन, नंदगांव, बरसाना, गोकुल, दाऊजी आदि तीर्थस्थलों पर होने वाले होली समारोहों के दौरान मुस्लिम समाज के लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाएंगे।' गौड़ ने कहा, 'सनातन समाज के लिए होली प्रेम और सौहार्द का त्योहार है। हम बिल्कुल भी नहीं चाहते कि मुस्लिम समाज का कोई भी व्यक्ति होली के बहाने रंग व गुलाल बेचने का व्यापार करे और होली की भीड़ में घुसकर हुड़दंग करने का प्रयास करे।'
जिहादियों को गरबा से भी दूर रखा जाएः आचार्य बद्रीश
संगठन के राष्ट्रीय संयोजक आचार्य बद्रीश ने कहा, 'मैं धर्मरक्षा संघ की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करता हूं कि जिस प्रकार जिहादियों और अलगाववादियों को गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में गरबा नृत्य से दूर रखा गया, उसी प्रकार ब्रजमंडल के प्रेम से परिपूर्ण पर्व होली से भी उन्हें दूर रखा जाए, क्योंकि जब उन्हें रंग-गुलाल से ऐतराज है, तो उनकी यहां क्या जरूरत है।' हालांकि, उन्होंने यह भी कहा, 'यदि ये लोग (मुस्लिम समाज) हिंदू समाज को लिखित आश्वासन देते हैं, तो हमें उनके सम्मिलित होने पर कोई आपत्ति नहीं है। यदि हिंदू समाज चाहे तो ये लोग आ सकते हैं, वरना इन्हें दूर रखा जाए। सरकार इसका प्रबंध करे।' कुछ इसी तरह का बयान श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद से जुड़े एक मुकदमे के वादी दिनेश शर्मा की ओर से भी आया है।
सीएम योगी को खून से चिट्ठी लिखी गई
शर्मा ने कई अन्य मौकों की तरह ही कथित रूप से इस बार भी मुख्यमंत्री को खून से पत्र लिखकर ब्रज की होली में मुसलमानों के शामिल होने पर पाबंदी लगाने की मांग की है। धर्मरक्षा संघ के बयानों पर शाही ईदगाह इंतजामिया कमेटी के सचिव एवं शाही ईदगाह-कृष्ण जन्मभूमि मामले में मुस्लिम पक्ष के पैरोकार तनवीर अहमद ने कहा, 'ब्रज में तो होली का पर्व प्यार और अपनेपन से मनाया जाता रहा है। यहां पूर्ण शांति और सौहार्द का वातावरण रहता है। सदियों से कभी किसी को किसी से शिकायत नहीं हुई।'
Advertisement
इस तरह के बयान भेदभाव पैदा करने वालेः सपा सांसद
उन्होंने कहा, 'ब्रज में तो महाकवि रसखान और ताजबीबी जैसे कृष्णभक्तों के उदाहरण दिए जाते हैं। सरकार ने भी उनकी भावनाओं को मान देते हुए उनके समाधी-स्थलों का जीर्णोद्धार कराया है।' अहमद ने कहा, 'हाल ही में संपन्न महाकुंभ के दौरान भी इंसानियत की मिसाल पेश की गई। मुस्लिमों ने स्नान के लिए आए श्रद्धालुओं को अपने धर्मस्थलों पर आश्रय दिया, उनके खानपान की व्यवस्था की। ब्रज में होली शांति और सौहार्द के साथ मनाई जाएगी। यहां आपस में गले मिलकर बधाईयां देने की परंपरा रही है। इस तरह के बयान भेद पैदा करने वाले हैं।'
सपा सांसद ने हिन्दूवादी संगठनों पर किया पलटवार
उन्होंने कहा, 'यह उनका (धर्मरक्षा संघ) निजी बयान हो सकता है। उन्होंने सरकार से जिस तरह की मांग की है, उस पर जवाब देने का काम सरकार का है।' सपा सांसद सनातन पांडेय ने रविवार को जिला मुख्यालय पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए होली समारोहों में मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग को लेकर हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी पर पलटवार किया। पांडेय ने कहा, 'भारत का संविधान इस बात की इजाजत नहीं देता है कि धर्म और जाति के आधार पर किसी को किसी कार्यक्रम में शामिल होने से रोका जाए। मैं इस मांग के लिए उनकी भर्त्सना करता हूं।'
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 2 March 2025 at 23:40 IST