अपडेटेड 13 February 2023 at 20:40 IST
सपा नेता आजम खान और अब्दुल्ला आजम को कोर्ट से झटका, छजलैट केस में दोषी करार
एमपी एमएलए कोर्ट ने आजम खान और उनके बेटे को सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, सड़क जाम करने का दोषी करार दिया है।
- भारत
- 2 min read

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को कोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट ने 2008 के एक मामले में आजम खान और उनके बटे को दोषी करार दिया है। आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम सहित कई सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ 29 जनवरी 2008 में दर्ज कराया गया था।
एमपी एमएलए कोर्ट ने आजम खान और उनके बेटे को सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, सड़क जाम करने का दोषी करार दिया है। बाकी 7 और लोगों को कोर्ट ने बरी कर दिया है। कोर्ट ने आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को 2-2 साल की सजा सुनाई है।
क्या है मामला?
29 जनवरी 2008 को छजलैट पुलिस ने समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर से पूर्व विधायक आजम खान की कार को चैकिंग के लिए रोक लिया था। पुलिस की कर्रवाई से नाराज होकर आजम खान सड़क पर ही अपने साथियों के साथ बैठ गए। आजम खान और उनके साथियों पर सरकारी काम में बाधा डालने, सड़क जाम करने, भीड़ को उकसाने के आरोप लगे थे।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 13 February 2023 at 19:19 IST