Published 16:47 IST, September 20th 2024
राहुल गांधी के बयान के खिलाफ सिखों का फूटा गुस्सा, सड़क पर उतरे; फूंका पुतला, लगाए ये गंभीर आरोप
लखनऊ के हज़रतगंज में पटेल प्रतिमा पर गुरुवार को सिख समाज के लोगों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
Sikh Community Protest: लखनऊ के हज़रतगंज में पटेल प्रतिमा पर सिख समाज के लोगों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। हाथों में तख्तियां लिए सिख समुदाय के प्रदर्शनकारियों ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए और कांग्रेस को सिख समाज का दुश्मन बताया।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सिख समुदाय ने हमेशा से देश के लिए कुर्बानियां दी हैं, लेकिन कांग्रेस ने उनके साथ लगातार अन्याय किया है। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, 'हमारे गुरुद्वारों को पाकिस्तान को सौंपने का काला अध्याय हर कोई जानता है। राहुल गांधी के बयान ने हमारे घावों को फिर से ताजा कर दिया है और यही वजह है कि आज हमने राहुल गांधी का पुतला फूंका है।'
राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी
प्रदर्शनकारियों ने राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सिख समुदाय के हितों को बार-बार नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने यह भी कहा कि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सचिव राहुल गांधी पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगे।
सिख समाज के नेताओं ने राहुल गांधी के बयान को देशविरोधी बताते हुए कांग्रेस से माफी की मांग की है। उनका कहना है कि सिख समाज ने देश के लिए कई बलिदान दिए हैं और इस तरह के बयानों से उनके सम्मान को ठेस पहुंचती है।
(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)
Updated 16:47 IST, September 20th 2024