अपडेटेड 16 June 2024 at 21:34 IST
केंद्रीय मंत्री बनने के बाद भोपाल पहुंचे शिवराज, बोले- 'PM के लक्ष्य पर करने में नहीं छोड़ेंगे कसर'
केंद्रीय मंत्री बनने के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहली बार भोपाल पहुंचे। भोपाल में केंद्रीय मंत्री का जोरदार स्वागत किया गया।
- भारत
- 2 min read

केंद्रीय मंत्री बनने के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहली बार भोपाल पहुंचे। भोपाल में केंद्रीय मंत्री का जोरदार स्वागत किया गया। स्टेशन से लेकर बीजेपी कार्यालय तक केंद्रीय मंत्री का जबरदस्त स्वागत किया गया। मुस्लिम महिलाओं ने भी शिवराज सिंह चौहान का भव्य स्वागत किया। लोगों ने 'मामा-मामा' के नारे भी लगाए। एमपी के पूर्व सीएम की मौजूदगी से बीजेपी कार्यकर्ताओं में भी खुशी की लहर है।
केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहले बार भोपाल पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "हमने मंत्रालय में रहकर मंत्रालय को समझने की कोशिश की है। गरीबों के तीन करोड़ नए घर बनने हैं। उसमें से दो करोड़ ग्रामीण विकास विभाग को बनाना है। प्रधानमंत्री ने जो लक्ष्य निर्धारित किए हैं, उनपर काम करना हमने प्रारंभ कर दिया है। हम अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।"
10 सालों में ग्रामीण विकास के लिए क्रांतिकारी काम हुआ: शिवराज सिंह चौहान
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क जैसी योजना ने ग्रामीण भारत की तस्वीर बदल दी। अभी कैबिनेट ने कल एक सैद्धांतिक फैसला किया कि गरीबों के तीन करोड़ घर और बनाए जाएंगे, अधिकांश ग्रामीण घर होंगे। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अब तक 10 सालों में ग्रामीण विकास के लिए क्रांतिकारी काम हुआ है जिनमें से कई काम ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित हैं।
मोदी 3.0 में इन दो कैबिनेट की मिली जिम्मेदारी
मोदी 3.0 में शिवराज सिंह चौहान को दो मंत्रालयों की जिम्मेदारी दी गई है। पहला कृषि मंत्रालय और दूसरा ग्रामीण विकास मंत्रालय। मंत्रालय मिलते ही शिवराज सिंह चौहान एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने मोदी सरकार की 10 साल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि ग्रामीण विकास हमारे प्रधानमंत्री की प्राथमिकता है और उसके लिए एक नहीं अनेकों योजना का संचालन पूर्व से ही किया जा रहा है।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 16 June 2024 at 21:33 IST