sb.scorecardresearch

Published 19:33 IST, October 21st 2024

शिवसेना का कदम ‘नैतिकता का ढोंग’; आरोपी को केवल चुनाव तक पद से हटाया : सुप्रिया सुले

भारी विरोध के बीच एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने रविवार को जालना जिले में आरोपी श्रीकांत पंगारकर की पार्टी में किसी भी पद पर नियुक्ति पर रोक लगा दी।

Follow: Google News Icon
  • share
Supriya Sule
Supriya Sule | Image: PTI

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की सांसद सुप्रिया सुले ने सोमवार को शिवसेना पर ‘नैतिकता का ढोंग’ करने का आरोप लगाया और दावा किया कि पत्रकार गौरी लंकेश हत्या मामले के एक आरोपी को उसने केवल चुनाव समाप्त होने तक अस्थायी रूप से पार्टी से हटाया है।

भारी विरोध के बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने रविवार को जालना जिले में आरोपी श्रीकांत पंगारकर की पार्टी में किसी भी पद पर नियुक्ति पर रोक लगा दी।

श्रीकांत पंगारकर की नियुक्ति पर रोक

पंगारकर को सितंबर में कर्नाटक उच्च न्यायालय ने जमानत प्रदान की थी। वह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शुक्रवार को पार्टी नेता और पूर्व मंत्री अर्जुन खोटकर की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हुए थे। शिवसेना की ओर से रविवार को जारी बयान के अनुसार अगर पंगारकर को जालना जिले में पार्टी का कोई पद दिया गया है तो उस पर रोक लगा दी गई है।

शिवसेना का कदम ‘नैतिकता का ढोंग’- सुले

सुले ने आरोप लगाया कि पंगारकर को लेकर शिवसेना की तथाकथित कार्रवाई चुनाव तक सीमित है। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘गौरी लंकेश हत्याकांड में एक आरोपी को पार्टी (शिवसेना) में लिया गया और फिर हटा दिया गया। लेकिन यह काफी नहीं होगा। केवल चुनाव के लिए नैतिकता का ढोंग किया गया है। चुनाव के बाद ऐसे गुंडों को फिर से शामिल कर लिया जाएगा।’’

2017 में हुई थी पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या

गौरी लंकेश की पांच सितंबर, 2017 को बेंगलुरु में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। महाराष्ट्र में एजेंसियों की मदद से कर्नाटक पुलिस की जांच में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया।

साल 2001 से 2006 के बीच अविभाजित शिवसेना के जालना नगरपालिका के पार्षद रहे पंगारकर को अगस्त 2018 में गिरफ्तार किया गया था। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने उन्हें इस साल 4 सितंबर को जमानत दे दी थी। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होंगे और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

इसे भी पढ़ें: Bahraich Violence: रामगोपाल हत्याकांड पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन, डिप्टी SP के बाद ASP पर गिरी गाज

Updated 19:33 IST, October 21st 2024