अपडेटेड 5 May 2025 at 15:01 IST

'पाकिस्तान के इशारे पर सेना को सड़क का गुंडा...', राफेल पर नींबू-मिर्ची वाली टिप्पणी को लेकर अजय राय पर भड़के शहजाद पूनावाला

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, यही कांग्रेस की पहचान बन चुकी है। सेना का अपमान और 'पाकिस्तान मेरा भाईजान' कहना। सेना के शौर्य पर ये हमेशा सवाल उठाती है।

Follow : Google News Icon  

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को फाइटर प्लेन राफेल को लेकर टिप्पणी करना भारी पड़ गया। हर तरफ उनके बयान की आलोचना हो रही है। बीजेपी कांग्रेस पर हमलावार है और अजय राय पर सेना का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया है। बीजेपी के नेता आरोप लगा रहे हैं कि पाकिस्तान अखबारों की सुर्खियों में रहने के लिए कांग्रेस नेता देश विरोध बयान देते हैं। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अजय राय को करारा जवाब दिया है।


बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, यही कांग्रेस की पहचान बन चुकी है। सेना का अपमान और 'पाकिस्तान मेरा भाईजान'। चन्नी जी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े कर दिए। खड़गे जी ने बालाकोट में क्या हुआ, ये भारतीय सेना से पूछ दिया। अभी भी सबूत गैंग सबूत मांग रही है। अब सैन्य शक्ति का हमारी भारतीय वायुसेना का मजाक उड़ाने के लिए अजय राय ने राफेल को खिलौना के रूप में दिख रहा है।

कांग्रेस ने सेना को सड़क का गुंडा बताया था

शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर हमला करते हुए आगे कहा, ये वही कांग्रेस पार्टी है जो 26/11 पर कोई कार्रवाई नहीं की है। ये वही पार्टी है, जो राफेल खरीदने से इनकार कर दिया और उस पर अनर्गल बयान दिए। सेना को बुलेट फुप्र जैकेट मुहैया कराने के बदले सेना को सड़क का गुंडा बताया। नेशनल वॉर मेमोरियल पर सवाल उठाए। आज पाकिस्तान की इशारे पर कभी उसकी पेरबी करती हुए क्लीन चिट देते हैं। कभी कहते की कठोर कार्रवाई नहीं होने चाहिए। ये सेना और देश विरोधी पार्टी है'।

पाकिस्तान में सुर्खियां बटोरना चाहते हैं अजय राय-बीजेपी

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी के करीबी अजय राय अब राफेल पर अपनी बयानबाजी और हरकतों की वजह से पाकिस्तान के अखबारों की सुर्खियों में आ गए हैं।चन्नी, प्रियांक खड़गे, आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह, अजय राय - हमारी सेना के मनोबल पर हमला संयोग से नहीं करते हैं बल्कि पाकिस्तान के सह-योग के लिए करते हैं।

Advertisement

अजय राय ने अपने बयान पर सफाई दी 

बता दें कि विवादों में घिरने के बाद अजय राय ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि "पहलगाम में हमारे लोगों को मारने वालों को जवाब देने का समय आ गया है। जब रक्षा मंत्री राफेल की डिलीवरी लेने गए तो उन्होंने राफेल पर नींबू-मिर्च लटका दी। मैं बस उनकी आंखें खोलना चाहता था और उन्हें दिखाना चाहता था कि देश की जनता आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई चाहती है। आतंकवादियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और उन्हें समर्थन देने वालों का खात्मा होना चाहिए। 

यह भी पढ़ें; पहलगाम हमले को लेकर बड़ा खुलासा, आतंकियों को दी गई थी मिलिट्री ट्रेनिंग

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 5 May 2025 at 14:59 IST