अपडेटेड 1 May 2024 at 15:38 IST

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के ‘शिव बनाम राम’ बयान पर छिड़ा संग्राम, बीजेपी ने बोला हमला

छत्तीसगढ़ः जांजगीर चंपा जिले में कांग्रेस अध्यक्ष ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, मेरे उम्मीदवार का नाम शिवा है, अब ये बराबर राम का मुकाबला कर सकता है।

Follow : Google News Icon  
mallikarjun kharge
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे | Image: Facebook

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भगवान राम और शिव को लेकर दिए गए बयान पर घिरते हुए दिखाई दे रहे हैं। बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला और तरुण चुघ ने हमला बोला है। इसके पहले जांजगीर चंपा जिले में एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि उनके उम्मीदवार का नाम शिवा है जो कि बराबर राम का मुकाबला कर सकते हैं। बीजेपी कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान से नाराज है और लगातार हमला बोल रही है।  

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चंपा जिले में कांग्रेस अध्यक्ष ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, मेरे उम्मीदवार का नाम शिवा है, अब ये बराबर राम का मुकाबला कर सकता है। मेरे नाम का मतलब भी शिव है। आप लोगों से मैं इस बात की अपील करता हूं कि आप सब एकजुट होकर हाथ को वोट दीजिए क्योंकि हाथ हमेशा आपके साथ रहता है जबकि कमल का फूल सुबह तोड़ लो तो शाम तक मुरझा जाता है।

खरगे- “हमारे कैंडिडेट का नाम शिवा है, ये बराबर राम का मुकाबला कर सकता है”

अब कांग्रेस Ram vs Shiva करवाना चाह रही?

After attacking Sanatan, Shakti, Ram & Ram Mandir now Anti Hindu Congress which always wants to divide & rule - intends of dividing even our Bhagwan

Caste,… pic.twitter.com/DJYbMTvxjV

— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) May 1, 2024

खरगे के बयान पर बीजेपी हमलावर

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान के पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने नाराजगी जताते हुए सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, 'अब कांग्रेस अब देश में राम बनाम शिव करवाना चाह रही है?' पूनावाला ने हमला जारी रखते हुए आगे कहा, 'कांग्रेस के DNA में फूट डालो और राज करो का पुराना इतिहास है। कांग्रेस ने हिंदू समाज को जाति, भाषा और कई अन्य आधारों पर बांटा है लेकिन आज उन्होंने सारी हदें पार कर दी हैं और वे हमारे देवताओं को भी बांटना चाहते हैं। वे कह रहे हैं कि वे शिव बनाम राम करेंगे। क्या वे किसी अन्य धर्म के बारे में ऐसा कहेंगे?'

#WATCH | Srinagar, J&K: On Congress national president Mallikarjun Kharge's reported 'Shiv and Ram' statement, BJP leader Tarun Chugh says, "Congress and its alliance representatives are continuously insulting lord Ram, Sanatana and Hindus. For vote bank politics, India's… pic.twitter.com/PUp1ZUi940

— ANI (@ANI) May 1, 2024

कांग्रेस गठबंधन लगातार सनातन का अपमान कर रहाः बीजेपी

शहजाद पूनावाला के बाद बीजेपी नेता तरुण चुघ ने कांग्रेस पर हमला बोला। बीजेपी नेता चुघ ने कहा, 'कांग्रेस और इंडी गठबंधन के प्रतिनिधि लोकसभा चुनाव में लगातार सनातन, हिन्दू धर्म, भगवान राम और हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान कर रहे हैं। मौजूदा चुनावों में इस देश की जनता कांग्रेस और उसके गठबंधन को इसका करारा जवाब देगी।'

Advertisement

यह भी पढ़ेंः जेल से निकलते ही धनंजय संभालेंगे पत्नी श्रीकला के प्रचार की कमान?

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 1 May 2024 at 15:24 IST