अपडेटेड 29 December 2024 at 13:26 IST

EXCLUSIVE/ प्रणब मुखर्जी को सोशल मीडिया पर जो गाली दे रहे है क्या यह आज की कांग्रेस है? Republic से बोली शर्मिष्ठा मुखर्जी

बीजेपी सरकार ने भी प्रणब जी का सम्मान किया, जो कभी बीजेपी के आइडियोलॉजी को नहीं मानते थे। मेरे फादर पर गलत टिपण्णी करना कांग्रेस पार्टी की मानसिकता दिखाती है।

Follow : Google News Icon  
Sharmistha Mukherjee
प्रणब मुखर्जी को सोशल मीडिया पर जो गाली दे रहे है क्या यह कांग्रेस है? Republic से बोली शर्मिष्ठा मुखर्जी | Image: X

Sharmishtha Mukhearjee Slams Rahul Gandhi and Congress: देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने मनमोहन सिंह के निधन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा पीएम मोदी से उनके स्मारक के लिए चिट्ठी लिखे जाने पर कांग्रेस आलाकमान पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा था, 'जब बाबा का निधन हुआ था तब तो कांग्रेस कार्य समिति ने एक शोक सभा तक का आयोजन नहीं किया था और अब आप मनमोहन सिंह के निधन के बाद उनके लिए स्मारक बनवाने की केंद्र सरकार से अपील कर रहे हैं।' इतना ही नहीं शर्मिष्ठा मुखर्जी ने उस दौरान कांग्रेस नेतृत्व पर इस मुद्दे पर उन्हें गुमराह करने का भी आरोप लगाया है।

रिपब्लिक मीडिया से बातचीत करते हुए शर्मिष्ठा मुखर्जी ने आगे बताया कि मेरे पिता केवल देश के राष्ट्रपति ही नहीं थे बल्कि वह 45 साल तक कांग्रेस से जुड़े रहे 30 साल तक वह CWC के एक महत्वपूर्ण मेंबर रहे। उसके बाद भी मेरे पिता के मौत के बाद CWC एक फॉर्मल Condolence नहीं पास करेगी इस बात का बहुत दुख हुआ। बीजेपी सरकार ने भी प्रणब जी का सम्मान किया, जो कभी बीजेपी के आइडियोलॉजी को नहीं मानते थे। मेरे फादर पर गलत टिपण्णी करना उस पार्टी और व्यक्ति की मानसिकता दिखाती है।


आज की कांग्रेस प्रणब मुखर्जी को गंदी-गंदी गालियां दे रही हैः शर्मिष्ठा

रिपब्लिक नेटवर्क से बातचीत में शर्मिष्ठा ने आगे बताया कि आज की जो कांग्रेस है जो राहुल कांग्रेस है जो इस तरीके से बयानबाजी कर रहे हैं जो प्रणब मुखर्जी को गंदी-गंदी भाषा में गालियां देते हैं सोशल मीडिया पर क्या यह कांग्रेस कल्चर है। मेरे फादर ने अपने पार्टी और देश के लिए काम किया था। आज की जो राहुल गांधी की कांग्रेस है उनसे क्यों एलिमिनेटेड महसूसकर रहे हैं। आज जो लोग कांग्रेस चला रहे उनको यह नहीं मालूम करना क्या है? मैंने कोई कंपैरिजन नहीं किया डॉक्टर मनमोहन सिंह को लेकर डॉक्टर मनमोहन सिंह वरिष्ठ कांग्रेस के ही लीडर थे और देश के प्रधानमंत्री थे।


कांग्रेस ने की थी प्रणब मुखर्जी की उपेक्षा

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने बीजेपी के नेता सी.आर. केसवण के एक पोस्ट का हवाला भी दिया जिसमें बताया गया था कि कैसे कांग्रेस ने गांधी परिवार के सदस्य नहीं होने की वजह से पार्टी के बाकी नेताओं की उपेक्षा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ने उनके पिता के निधन के बाद कोई संवेदना बैठक तक नहीं बुलाई थी। उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस के एक सीनियर नेता ने उन्हें बताया था कि भारतीय राष्ट्रपति के लिए ऐसी बैठकें आयोजित नहीं होतीं जिसे उन्होंने बेहद बेतुका बताया।

Advertisement


के आर नारायणन के निधन पर हुई थी शोकसभा, प्रणब मुखर्जी ने तैयार किया था ड्राफ्ट

शर्मिष्ठा ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने अपने पिता की डायरी से यह जाना कि पूर्व राष्ट्रपति के.आर. नारायणन के निधन पर कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई थी और शोक संदेश का ड्राफ्ट भी उनके पिता प्रणब मुखर्जी ने तैयार किया था। उन्होंने कांग्रेस के इस रवैये को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की। सोनिया गांधी ने एक पर्सनल लेटर जरूर लिखा था मुझे लेकिन मैं यह पूछना चाहूंगी कि क्या आप सार्वजनिक बैठक कर के शोक सभा नहीं रख सकते थे।


पीवी नरसिम्हा राव भी हुए थे उपेक्षा के शिकार

शर्मिष्ठा ने बीजेपी के नेता सी.आर. केसवण के एक पोस्ट का हवाला भी दिया जिसमें बताया गया था कि कैसे कांग्रेस ने गांधी परिवार के सदस्य नहीं होने की वजह से पार्टी के बाकी नेताओं की उपेक्षा की। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि कांग्रेस ने 2004 में दिवंगत हुए पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के लिए दिल्ली में कोई स्मारक नहीं बनवाया और न ही उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में करने की इच्छा जताई थी। कांग्रेस पर शर्मिष्ठा का यह आरोप अब विरोधियों को बड़ा मौका दे सकता है। उन्होंने जो सवाल कांग्रेस पर खड़े किए हैं और जिस तरह से नाराजगी जताई है वह काफी गंभीर है।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस आलाकमान पर फूटा प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा का गुस्सा, बोलीं-'बाबा के निधन पर शोक सभा तक नहीं और अब मनमोहन...'

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 29 December 2024 at 13:26 IST