अपडेटेड 28 January 2024 at 21:36 IST

नीतीश के NDA में शामिल होने पर बोले शरद पवार, ‘वो ऐसा करेंगे उम्मीद नहीं थी, जनता सबक सिखाएगी’

शरद पवार ने कहा कि पिछले 10 दिनों में यह ऐसा नहीं लग रहा था कि वह ऐसा कोई कदम उठाएंगे। इसके विपरीत, वह बीजेपी के खिलाफ भूमिका निभा रहे थे।

Follow : Google News Icon  
Nitish Kumar, Sharad Pawar
नीतीश के NDA में शामिल होने पर बोले शरद पवार | Image: PTI

Bihar Politics : जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar CM) बन गए हैं। रविवार सुबह उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा देकर महागठबंधन सरकार को विदा कर दिया और शाम होते-होते NDA में शामिल होकर फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। इसी के साथ नीतीश 9वीं बार बिहार की सत्ता पर काबिज हो गए हैं। 

नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने और बिहार के सीएम पद की शपथ लेने पर एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा, “पटना में जो कुछ भी हुआ, इतने कम समय में ऐसी स्थिति पहले कभी नहीं देखी गई। मुझे याद है कि नीतीश कुमार ने ही फोन किया था। पटना के सभी गैर-बीजेपी दल, उनकी भूमिका भी ऐसी ही थी लेकिन पिछले 10-15 दिनों में ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने इस विचारधारा को छोड़ दिया और आज बीजेपी में शामिल हो गए और सरकार बना ली।” 

नीतीश को जनता सबक सिखाएगी- शरद पवार

शरद पवार ने कहा कि पिछले 10 दिनों में यह ऐसा नहीं लग रहा था कि वह ऐसा कोई कदम उठाएंगे। इसके विपरीत, वह बीजेपी के खिलाफ भूमिका निभा रहे थे। अचानक क्या हुआ पता नहीं, लेकिन भविष्य में जनता उन्हें उनकी भूमिका के लिए सबक जरूर सिखाएगी।

Advertisement

राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर ने दिलाई शपथ

बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार में कुल 8 नेताओं ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।

Advertisement

नीतीश के साथ 8 विधायकों ने ली शपथ

भाजपा से तीन- सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, प्रेम कुमार। जेडीयू से तीन- विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली।

इसे भी पढ़ें: Nitish Kumar: पहली बार CM बने तो 7 दिन में दिया इस्तीफा, अब पलटी मारकर 9वीं बार संभाली बिहार की कमान

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 28 January 2024 at 21:36 IST